रेल कर्मियों ने किया एनपीएस व यूपीएस का विरोध

हरनौत रेल कारखाना में ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को एनपीएस व यूपीएस के विरोध में विशाल धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 9:39 PM
an image

बिहारशरीफ. हरनौत रेल कारखाना में ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को एनपीएस व यूपीएस के विरोध में विशाल धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस दौरान कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी ओपीएस को लागू करने का संकल्प दोहराया गया. कार्यक्रम में यूनियन के केंद्रीय पदाधिकारी सहित हरनौत शाखा के शाखा पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए. धरना को संबोधित करते हुए बीपी सिंह अध्यक्ष ईसीआरएमसी (ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस) ने कहा कि वर्कशाप के आउटसोर्सिंग कार्य को कम कर एवं कर्मचारियों को उसी कार्य को कराकर यहां के कर्मचारियों को इंसेंटिव भत्ता दिया जाए. ईसीआरएमसी के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि एक जुटता से ही ओपीएस (पुरानी पेंशन ) की लड़ाई लड़कर जीत हासिल की जा सकती है. इसके लिए सभी कर्मीयों को एक जुटता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है. कई स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई. जिसमें कर्मचारियों की पदोन्नति एवं कल्याणकारी योजनाओं को शीघ्र लागू करने पर विचार किया गया. पर्यवेक्षक समूह को रिस्ट्रिक्टिंग की भी बात की गई. मैकेनिक और इलेक्ट्रिक के प्रमोशन की भी चर्चा किया गया. 4,5 व 6 दिसंबर को होने वाली यूनियन के चुनाव को लेकर भी विचार विमर्श किया गया. मौके पर दानापुर मंडल से संतोष पांडे, सोनपुर से प्रभात मनी, संजय कुमार, शशि रंजन, राजेश, आशुतोष, राजेश, सिंकु, समीर, धीरज, दीपक, प्रवीण, आशीष, निरंजन समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version