यूनियन की जीत पर रेल कर्मियों निकाला विजय जुलूस
ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाइज यूनियन की जीत की खुशी में शुक्रवार को रेल कर्मचारियों द्वारा विजय जुलूस निकाला गया.
राजगीऱ ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाइज यूनियन की जीत की खुशी में शुक्रवार को रेल कर्मचारियों द्वारा विजय जुलूस निकाला गया. जुलूस में रेलवे के विभिन्न विभागों से जुड़े रेल कर्मियों ने भाग लिया. जीत का इजहार एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर किया गया. इम्पलाई यूनियन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय बंधु को बधाई देते हुये कहा कि रेल कर्मियों की यह बड़ी जीत है. कैरेज एवं वैगन विभाग के पदाधिकारी आनंद प्रकाश एवं सुधीर कुमार अस्थाना ने कहा कि रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता को लेकर पिछले सप्ताह जोन स्तर पर चुनाव कराया गया था. जिसमें रेल कर्मचारियों से जुड़े छः ट्रेड यूनियन चुनाव में भाग लिया था. उसका मतगणना 12 दिसंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ. इस चुनाव में ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने काफी बेहतर प्रदर्शन करते हुये विजयी हुआ है. कर्मियों ने कहा कि इस जीत से रेल कर्मियों में काफी उत्साह है. यूनियन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय बंधु के नेतृत्व में पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने के लिए संघर्ष किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस चुनाव के बाद अब संगठनात्मक चुनाव शीघ्र कराया जाएगा. कार्यक्रम में रामबाबू पासवान, राजेश कुमार, विमलेश कुमार,एस पासवान सहित अन्य रेल कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है