बरसाती झरनों ने बढ़ाया पंच पहाड़ियों का आकर्षण

पंच पहाड़ियों के लिए मसहूर राजगीर में इन दिनों अच्छी वर्षा हो रही है। वर्षा होने के कारण पहाड़ियों पर अनेक बरसाती झरनें वहने लगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 9:47 PM

राजगीर. पंच पहाड़ियों के लिए मसहूर राजगीर में इन दिनों अच्छी वर्षा हो रही है। वर्षा होने के कारण पहाड़ियों पर अनेक बरसाती झरनें वहने लगी है. सैकड़ों फुट की उंचाई से गिरते झरनों ने राजगीर की पहाड़ी वादियों को बेहद आकर्षक बना दिया है. लगभग आधा दर्जन से भी अधिक बरसाती झरने इन पहाड़ी वादियों की खुबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. इन झरनों में एक राजगीर- वनगंगा सीमावर्ती क्षेत्र के उदयगिरि पहाड़ी पर है. वहां का मनोरम दृश्य लोगों को काफी लुभा रहा है. जैसे जैसे पहाड़ी झरनों की खबर नालंदा, नवादा और गया के सीमावर्ती क्षेत्रों में फैल रही है, वैसे वैसे स्थानीय लोग भीड़ वहां पहुंच रही है. हर उम्र के लोग इस प्राकृतिक झरना में स्नान का आनन्द लेने का मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं. राजगीर के पंच पहाड़ियों की श्रृंखला में शुमार उदयगिरी व वैभारगिरि पर्वत से जुड़े तपोवन – जेठियन मार्ग के क्षेत्रों में अनेकों स्थानों पर झरना बह रही है. पर्वतीय झरनों का दृश्य अद्भुत लग रहा है. यदि सालों इसी तरह यहां की पहाड़ियों से झरने झर झर वहते रहे तो रोहतास, ककोलत और झारखंड जाने की जरूरत नहीं होगी. पहाडी़ क्षेत्र के सुंदरवन से थोड़ी दूर आगे सीताराम पुर गांव के समीप पर्वत से गिरता झरना दूर से हीं दिखाई देता है. नजदीक पहुंचने पर सैकड़ों फुट की उंचाई से गिरते झरने की आवाज तेज सुनाई देती है. पहाड़ी कीतलहटी से करीब 50 से 100 फुट की उंचाई पर अनेक युवा एवं किशोर झरने में स्नान करते दिखे. इस हसीन मौसम में हरा-भरा प्राकृतिक सौंदर्य हर किसी को लुभाने लगा है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि बरसात के कारण पहाड़ी नदियों में धारा वहने लगी है. पहाड़ियों के बीच से बहते इन झरनों को देखने और उसमें स्नान करने के लिए लोगों की भीड़ भी उमड़ रही है। शहर व आसपास के लोग कुछ दिनों पहले भीषण गर्मी से अच्छे खासे परेशान थे. ऐसे में पंच पर्वतीय क्षेत्रों में बरसाती झरना लोगों को राहत देने का काम कर रहा है. शहर समेत गांव के लोग परिवार और दोस्तों के साथ यहां घूमने आ रहे हैं. पहाड़ी झरना के ठंडे पानी में नहाने का लुत्फ उठा रहे हैं. राजगीर और आसपास के लोग इसे अपना मनपसंद हॉली डे डेस्टिनेशन बना रहे हैं. पहाड़ी झरना के आसपास खूबसूरत नजारा बन गया है। प्राकृतिक सौंदर्य निखर गया है। लोग झरना में नहाने के साथ प्रकृति को इंजॉय कर रहे हैं. यहां का शांत माहौल, खूबसूरत मौसम और हरियाली से ढक रही पहड़ियों का दीदार सुंदरता को बढ़ा रहा है. सीताराम पुर के ग्रामीण पहाड़ी झरने की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वे यहां आने वाले हर व्यक्ति को साफ – सुंदर और सुरक्षित बनाये रखने की अपील कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version