13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगीर महोत्सव : भर दो झोली मेरी या मोहम्मद…पर झूमेे दर्शक

राजगीर महोत्सव की दूसरी शाम सूफी गायकों के नाम रही. बिहार के एकमात्र सूफी ग्रुप सूफियाना बैंड अंग हेरिटेज एंटरटेनमेंट, भागलपुर द्वारा सुफियाना अंदाज में गायकी प्रस्तुत की गयी.

राजगीर.

राजगीर महोत्सव की दूसरी शाम सूफी गायकों के नाम रही. बिहार के एकमात्र सूफी ग्रुप सूफियाना बैंड अंग हेरिटेज एंटरटेनमेंट, भागलपुर द्वारा सुफियाना अंदाज में गायकी प्रस्तुत की गयी. सूफी गायक गजेंद्र मिश्रा, आदिल खान और वीरेश मिश्रा द्वारा एक से बढ़कर एक सूफी गायन प्रस्तुत किया गया. गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ उनके द्वारा किया गया. तबला पर अनुमेह मिश्रा और बैंजो पर राजू ने संगत किया. उनके द्वारा एक से बढ़कर एक गजल गाया गया. उनके द्वारा गजल की गंगा देर रात्रि तक बहती रही. तू माने या ना माने दिलदारा, दिल गलती कर बैठा है, तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी, मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर, जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम, यारो सब दुआ करो, इस शाने करम का क्या ककरो, इश्क सूफियाना, भर दो झोली मेरी या मोहम्मद गायन. कार्यक्रम संयोजन अनुमेह मिश्रा द्वारा किया गया. इनके पहले लोक गायिका रानी और अनुष्टुप द्वारा गीत- संगीत प्रस्तुत किया गया.

नृत्य-संगीत और नाटक का लोगों ने लिया भरपूर आनंद : राजगीर.

महिला महोत्सव के दूसरे दिन एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें नृत्य, संगीत, नाटक, क्विज, डिसीजन, मेहंदी और कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. कैसे खेले जइबू सावन में कजरिया गोरिया, प्रेम रतन धन पायो, मैं तो तुझपे हुई कुर्बान, मीरा का भजन जैसी अनेकों प्रस्तुति से स्कूली छात्राओं ने दर्शकों का मनमोह लिया. कलाकारों ने उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. विजेता कलाकारों को डीईओ राजकुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, जिला संस्कृति पदाधिकारी शालिनी प्रकाश, ज्योति सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया. बेस्ट ऑफ वेस्ट विधा कार्यक्रम के तहत कुकिंग में एकेए प्लस टू स्कूल अंडवस की प्रिति राज, प्रथम सैनिक स्कूल नालंदा की सोनी एवं भव्यता द्वितीय और प्लस टू स्कूल लहुआर की प्रियांशु कुमारी एवं अर्चना कुमारी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया है. गायन में बिहार शरीफ की सीडीपीओ पूनम कुमारी को प्रथम, गिरियक की सीडीपीओ श्वेता कुमारी को द्वितीय और संगीता कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. समूह नृत्य में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर की शालिनी कुमारी को प्रथम, पिछड़ा अति पिछड़ा बालिका प्लस टू विद्यालय, राजगीर की संगी कुमारी, निशा कुमारी, ज्योति कुमारी, निशा कुमारी, अंशु कुमारी, प्रतिज्ञा कुमारी, स्नेहा कुमारी को द्वितीय पुरस्कार दिया गया है. प्रयाग संगीत कला केंद्र की आरती कुमारी को तीसरा पुरस्कार मिला है. इसी तरह पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, राजगीर की नासिका दत्ता को प्रथम, श्रेया कुमारी, लावण्या, कोमल कुमारी, पल्लवी कुमारी, वैष्णवी कुमारी, माही अनुष्का, निशिका भारती, प्रियंका कुमारी सिंह, लक्ष्मी श्री, कुमारी कृतिका, प्रिया कुमारी को द्वितीय और सोनम कुमारी, प्राची कुमारी, आरोही कुमारी सिंह, विदिशा संभी, खुशबू कुमारी, आराध्या गुप्ता, इशिका कुमारी सिंह, मुस्कान कुमारी सिंह, आयरा आनंद को तृतीय पुरस्कार दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें