Loading election data...

राजगीर महोत्सव 30 नवंबर से, तैयारी शुरू

30 नवंबर से राजगीर में होने वाले तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा आरंभ कर दी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 10:01 PM
an image

राजगीर. 30 नवंबर से राजगीर में होने वाले तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा आरंभ कर दी गई है. अपर समाहर्ता मंजीत कुमार की अध्यक्षता में राजगीर महोत्सव की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों के साथ पहली बैठक बुधवार को की गयी. राजगीर महोत्सव 30 नवम्बर को शुरू होगा. यह महोत्सव एक और दो दिसम्बर तक चलेगा. महोत्सव का आयोजन प्रस्तावित स्टेट हाउस परिसर में किया जायेगा. डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बैठक की जानकारी देते हुये बताया कि राजगीर महोत्सव सूबे का बड़ा इवेंट है. महोत्सव के मौके पर विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, समारोह स्थल की तैयारी, लाइटिंग, प्रचार प्रसार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी स्टॉल, कृषि मेला, व्यंजन मेला, महिला महोत्सव, सद्भावना मार्च, तांगा- पालकी सज्जा, साफ सफाई, पेयजल, शौचालय, जन सुविधा की व्यवस्था, खेल महोत्सव, नुक्कड़ नाटक, आमंत्रण पत्र का वितरण, सर्वधर्म मंगलाचरण, वाहन पार्किंग, यातायात व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, सड़क मरम्मती, विद्युत आपूर्ति, प्रकाश एवं लाइटिंग, निजी घरों , होटलों एवं अन्य भवनों का साज़ सज्जा प्रतियोगिता, उद्घाटन एवं समापन, पुरस्कार वितरण आदि बिन्दुओं पर गहन चर्चा हुई. संबंधित कार्य को ससमय पूर्ण करने के लिए अलग अलग समितियों का गठन किया गया है. अपर समाहर्ता द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी (गोपनीय शाखा), जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा, डिआइओ, आईटी मैनेजर, डीपीओ आईसीडीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई ,जिला कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version