राजगीर में हवाई अड्डा व पांच सितारा होटल जरूरी: अनिल
बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से चैंबर भवन पटना में एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बिहारशरीफ. बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से चैंबर भवन पटना में एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री सम्राट चौधरी शामिल हुए. बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से विभिन्न जिलों से आए हुए व्यवसायी एवं उद्यमी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. उपस्थित लोगों द्वारा मंत्री श्री चौधरी को व्यवसाय एवं उद्योगों में आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया. उनसे इसके समाधान के लिए कुछ सुझाव भी दिये गये .मंत्री श्री चौधरी के द्वारा लोगों की समस्या एवं सुझावों को बहुत ही गंभीरता से सुना गया. उन्होंने समाधान के लिए बहुत ही सकारात्मक और उपचारात्मक रूप में इसका जवाब दिया. नालंदा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला एवं रंजीत कुमार ने इस अवसर पर राजगीर में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम को एक बहुत बड़ी उपलब्धि बताते हुए राजगीर में एक हवाई अड्डा एवं पांच सितारा होटल बनाये जाने की मांग रखी गई. यहां अभी तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं है . उन्होंने इस पर भी ध्यान देने की जरूरत बताई. स्टेडियम के साथ यदि उक्त सुविधा राजगीर में उपलब्ध होता है, तो यह राज्य के लिए एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट होगा एवं राजगीर पर्यटक स्थल के साथ-साथ रोजगार उपलब्ध कराने वाला स्थल बन सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है