17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के पहले राजकीय खेल अकादमी का 29 अगस्त को होगा उद्घाटन, जानें खासियत

राजगीर खेल अकादमी का उद्घाटन 29 अगस्त को तय किया गया है. उससे पहले शनिवार को सीएम नीतीश कुमार अकादमी का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिया और कहा कि राजगीर खेल अकादमी देश में अनोखी और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी.

Bihar Sports Academy: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राजगीर में नवनिर्मित राजकीय खेल अकादमी सह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने राजगीर के पास मेयार मौजा में हवाई अड्डा के लिए चयनित जगह का भी मुआयना किया. 740 करोड़ की लागत से बनाये गये राजकीय खेल अकादमी का उद्घाटन विश्व खेल दिवस के मौके पर 29 अगस्त को होना तय है. इसमें 23 से ज्यादा खेलों के लिए उच्च स्तरीय सुविधा का निर्माण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने अकादमी के नवनिर्मित भवनों के अलावे आउटडोर और इनडोर खेल ग्राउंड का भी निरीक्षण किया.

अकादमी में विश्वस्तरीय खेल पुस्तकालय भी होगा

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस खेल अकादमी में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्यों को समय पर पूरा करें. यह अकादमी देश के लिए अनोखी और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. यहां कई खेलों के ट्रेनिंग सेंटर के अलावा विश्वस्तरीय खेल पुस्तकालय भी होगा. इन प्रयासों से राज्य में खेल का वातावरण तैयार करने में मदद मिलेगी साथ ही प्रतिभावान युवकों को अवसर भी मिलेंगे.

हाईमास्ट लाइट लगाई जाएगी

जल्द ही इस अकादमी में एथलेटिक्स, हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, स्विमिंग पूल आदि खेलों की सुविधाएं विकसित कर खेल विभाग को उपयोग के लिए सौंप दी जाएंगी. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि खेल मैदानों में हाई मास्ट लाइट भी लगाई जाए ताकि खिलाड़ी दिन या रात किसी भी समय अभ्यास कर सकें.

ये भी पढ़ें: Kolkata Doctor Murder: गया के ANMMCH में इमरजेंसी वार्ड रहा बंद, तीन मरीजों की मौत

राजगीर के समीप एयरपोर्ट प्रस्तावित

राजगीर में हवाई अड्डा बनाने के लिए बिहार कैबिनेट से प्रस्ताव पारित किया जा चुका है. जिला प्रशासन ने हवाई अड्डा निर्माण के लिए तीन जगहों पर भूमि का चयन किया है. मेयार और बढ़ौना मौजा के बीच 550 एकड़ जमीन का चयन मोटे तौर पर किया गया है. यह भूमि 3.33 किलोमीटर लंबी और 709 मीटर चौड़ी है. इस प्रस्तावित हवाई अड्डा की लंबाई 11000 फीट और चौड़ाई 2000 फीट है. हालांकि, इसको अंतिम रूप दिया जाना बाकी है.

ये भी देखें: छपरा के अस्पताल में भटकते नजर आए मरीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें