देश का नंबर वन स्टेशन बनेगा राजगीर : डीजी सेफ्टी
यात्री सुरक्षा और सेवा विश्वसनीयता को चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे बोर्ड के महानिदेशक (सुरक्षा) ई. हरिशंकर वर्मा द्वारा शुक्रवार को राजगीर रेलवे स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया गया.
राजगीर. यात्री सुरक्षा और सेवा विश्वसनीयता को चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे बोर्ड के महानिदेशक (सुरक्षा) ई. हरिशंकर वर्मा द्वारा शुक्रवार को राजगीर रेलवे स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण उपरांत मीडिया से बात करते हुए महानिदेशक ( सुरक्षा) ने कहा कि आने वाले दिनों में राजगीर रेलवे स्टेशन हिंदुस्तान का नंबर वन स्टेशन बनेगा. इसके लिए यहां अनेकों कार्यों का क्रियान्वयन किया जा रहा है़ उन्होंने कहा राजगीर प्रागैतिहासिक जगह है. यहां की विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य अद्भुत है. राजगीर के गौरव गरिमा के अनुरूप राजगीर रेलवे स्टेशन का विकास और सौंदर्य करण किया जायेगा. तिलैया-बख्तियारपुर भाया राजगीर रेलखंड को दोहरीकरण का कार्य 2027 तक पूरा कर लिया जायेगा. फिलहाल इसका सर्वे और डीपीआर तैयार करने का काम द्रूत गति से जारी है. उन्होंने कहा कि राजगीर रेलवे स्टेशन पर यात्री अभी केवल पूरब दिशा से आते हैं. आने वाले दिनों में स्टेशन के पश्चिम दिशा में भी आने की व्यवस्था की जायेगी. महानिदेशक द्वारा स्टेशन के पूर्वी भाग और पश्चिमी भाग में बनने वाले सड़कों की चौड़ाई 20 मीटर करने का आदेश दिया गया है. सुरक्षा महानिदेशक वर्मा ने कहा कि यात्री सुरक्षा और सेवा विश्वसनीयता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए समर्पित प्रयास रेलवे बोर्ड द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा राजगीर में एक और पीट लाइन बनेगा. इसकी स्वीकृति विभाग द्वारा प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि संरक्षा के साथ काम करना और दुर्घटनाओं को शून्य पर पहुंचाना उनकी प्राथमिकताओं में है. ऐसे अन्य रेलवे जोन से दुर्घटनाओं का रिकॉर्ड पूर्व मध्य रेलवे में बहुत कम है. इसे न्यूनतम करते हुए शून्य पर पहुंचना है. उन्होंने बताया कि सभी रेलवे इंजनों में फॉग लाइट लगाया जाएगा .कबज सिस्टम लगाने से फाग की दृश्यता साफ होगी. सुरक्षा महानिदेशक द्वारा स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और स्टेशन पर सुरक्षा से जुड़े आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं. उनके द्वारा स्टेशन के पदाधिकारियों व कर्मचारियों को ड्यूटी से जुड़े निर्देश देते हुये स्टेशन पर हो रहे विकास कार्यों का भी जायज़ा लिया गया है. स्टेशन पर सुरक्षा, सिग्नल , लाइन, पैनल बोर्ड आदि सेफ्टी से जुड़े बिन्दुओं की गहन जांच करते हुए महानिदेशक ने कहा कि किसी भी कीमत पर सुरक्षा नियमों और मानकों की अनदेखी बर्दास्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने साफ-साफ रूल रेगुलेशन से उत्कृष्ट व मानक अनुकूल काम करने की हिदायत दी है. सुरक्षा महानिदेशक द्वारा रेलवे स्टेशन के पूरवी- पश्चिम और गेस्ट हाउस तक जाने वाली सभी सड़कों की चौड़ाई 20 मीटर करने का आदेश दिया गया है. फोरलेन से रेलवे स्टेशन जोड़ने वाली सड़क की चौड़ाई वर्तमान समय में मात्र 15 मीटर है , जिसके कारण यात्रियों के वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है. सुरक्षा महानिदेशक द्वारा निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए निर्माण एजेंसी को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निर्माण पूरा करने की चेतावनी दिया गया है. इस अवसर पर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रभात कुमार, सीनियर डीएसओ, सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ, सीनियर डीएमई रविश रंजन, स्टेशन प्रबंधक चंद्र भूषण सिंह, बुकिंग सुपरवाइजर देवेंद्र कुमार, सीटीआई अरशद आलम व वेना के स्टेशन प्रबंधक रवि रंजन एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है