राजगीर टू गुरुपा पदयात्रा राजगीर के वेणुवन से शुरू

नव नालंदा महाविहार, नालंदा तथा लाइट ऑफ बुद्ध धर्म फाउंडेशन इंटरनेशनल के सहयोग से "मेमोरियलाइजिंग द लास्ट फुटस्टेप्स ऑफ इलस्ट्रियस महाकस्सप " पद यात्रा का आयोजन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 9:42 PM
an image

राजगीर. नव नालंदा महाविहार, नालंदा तथा लाइट ऑफ बुद्ध धर्म फाउंडेशन इंटरनेशनल के सहयोग से “मेमोरियलाइजिंग द लास्ट फुटस्टेप्स ऑफ इलस्ट्रियस महाकस्सप ” पद यात्रा का आयोजन किया गया है. बुद्ध के एक प्रमुख शिष्य, महाकश्यप की विरासत को यादगार बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण हेरिटेज पद यात्रा का आयोजन किया गया है. दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के 30 से अधिक बौद्ध भिक्षु पांच से नौ जनवरी तक यह यात्रा होगी. राजगीर के वेणुवन से गया जिले के गुरपा तक महाकश्यप की अंतिम यात्रा के मार्ग पर निकलेंगे. रविवार को वेणुवन, राजगीर में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले भिक्षुओं को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में प्रो. सिद्धार्थ सिंह कुलपति तथा प्रो. दीपंकर लामा, कुलसचिव, नव नालंदा महाविहार, नालंदा के अलावे सुश्री वांग्मो डिक्सी, एवं दीपक आनंद के साथ कई अन्य प्रमुख लोग भी शामिल हुये हैं. यह आयोजन भारत की बौद्ध विरासत को बढ़ावा देने के लिए है. इस आयोजन को सफल बनाने में वन विभाग एवं केनरा बैंक का सहयोग रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version