9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगीर से हावड़ा भाया मोकामा एक्स ट्रेन का परिचालन आज से

राजगीर- बख्तियारपुर रेलखंड के रेल यात्रियों के लिये खुशखबरी है. एक महीने में भीतर राजगीर को रेलवे द्वारा एक और रेलगाड़ी का सौगात दिया गया है.

राजगीर. राजगीर- बख्तियारपुर रेलखंड के रेल यात्रियों के लिये खुशखबरी है. एक महीने में भीतर राजगीर को रेलवे द्वारा एक और रेलगाड़ी का सौगात दिया गया है. राजगीर -पटना फास्ट मेमू ट्रेन के बाद राजगीर से हावड़ा के लिए नई ट्रेन रविवार से चलेगी. यह राजगीर से खुलकर मोकामा होते मेनलाइन से हावड़ा जायेगी. यह प्रभात खबर के खबर का असर है. 11 मार्च 2024 को प्रभात खबर में प्रमुखता से ””””राजगीर से कोलकाता की रेलवे कनेक्टिविटी जरूरी”””” शीर्षक खबर छपी थी. उस खबर में हावड़ा – मोकामा एक्स्प्रेस ट्रेन को राजगीर तक चलाने पर जोर दिया गया था. हावड़ा-मोकामा एक्स्प्रेस को राजगीर तक चलाने की मांग की गयी थी. शायद उसी खबर का असर है कि हावड़ा मोकामा एक्सप्रेस ट्रेन को राजगीर तक स्पेशल ट्रेन के नाम से चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन मोकामा से राजगीर आयेगी और फिर राजगीर से मोकामा लौटेगी. यह रेलगाड़ी 10 मिनट मोकामा में रुकने के बाद हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी. यह रेलगाड़ी फिलहाल 25 अगस्त से 31 दिसम्बर तक ट्रायल के तौर पर चलेगी. राजगीर रेलवे स्टेशन के प्रभारी प्रबंधक राजीव कुमार ने पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 03239 मोकामा-राजगीर स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन मोकामा से सुबह 9:55 बजे खुलकर राजगीर दोपहर 12:30 बजे पहुंचेगी. हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस ट्रेन ही नये नंबर से राजगीर तक आयेगी. इस ट्रेन में सभी रैक हावड़ा -मोकामा एक्सप्रेस के ही होंगे. गाड़ी संख्या 03239 / 03240 मोकामा- राजगीर स्पेशल ट्रेन कहलायेगी. गाड़ी संख्या 03239 मोकामा – राजगीर स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन मोकामा से सुबह 9:55 बजे प्रस्थान कर राजगीर दोपहर 12:30 बजे पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि यही ट्रेन गाड़ी संख्या 03240 बनकर राजगीर से मोकामा स्पेशल ट्रेन बनकर 25 अगस्त से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन राजगीर से दोपहर 13:00 बजे खुलकर 15:27 बजे मोकामा पहुंचेगी. मोकामा में कुछ देर रुकने के बाद यह ट्रेन गाड़ी संख्या 13130 मोकामा – हावड़ा एक्सप्रेस बनकर 15:47 बजे हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी. इस स्पेशल ट्रेन में कुल 12 रैक हैं। इसमें वातानुकूलित रैक नहीं है. इसमें दिव्यांग बोगी – 02, जनरल बोगी – 07, स्लीपर बोगी – 03 रैक है. इन स्टेशनों पर होगा इसका ठहराव : मोकामा से खुलने और मोकामा पहुंचने के दौरान इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव मोर, पंडारक, बाढ़, अथमल गोला, करनौती, हरनौत, वेना, बिहारशरीफ, पावापुरी रोड, नालंदा और सिलाव के बाद राजगीर में होगा. यह बख्तियारपुर जंक्शन नहीं जायेगी. मोकामा – हावड़ा एक्स्प्रेस की समय सारिणी में हुआ बदलाव : गाड़ी संख्या 13029 और 13030 मोकामा – हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की 25 अगस्त से समय सारणी में बदलाव किया गया है. गाड़ी संख्या 13029 हावड़ा – मोकामा एक्सप्रेस हावड़ा से पूर्व निर्धारित समय रात्रि 23:20 बजे प्रस्थान करेगी. वह सुबह 10:30 के बदले सुबह 09:45 बजे मोकामा पहुंचेगी. यह ट्रेन 10 मिनट रुकने के बाद गाड़ी संख्या 03239 मोकामा से मोकामा – राजगीर स्पेशल ट्रेन बनकर 09:55 बजे राजगीर के लिए प्रस्थान करेगी. मोकामा- हावड़ा एक्सप्रेस 25 अगस्त से नये समय पर मोकामा से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन दोपहर 12:45 बजे की जगह संध्या 15:47 बजे मोकामा से खुलेगी और हावड़ा सुबह 03:37 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन के आगमन और प्रस्थान का समय मोकामा और हावड़ा के बीच के सभी स्टेशन पर बदल दिया गया है. मोकामा- राजगीर स्पेशल ट्रेन नहीं, हावड़ा- मोकामा एक्स्प्रेस का राजगीर तक विस्तार हो : राजगीर और कोलकाता के बीच फिर से रेलवे कनेक्टिविटी होने पर स्थानीय लोगों में खुशी है. लेकिन हावड़ा- मोकामा एक्स्प्रेस ट्रेन को ही मोकामा- राजगीर स्पेशल ट्रेन बनाने पर नाराजगी है. केवल 31 दिसम्बर तक इसके परिचालन की तिथि निर्धारित करने पर भी राजगीर के लोगों में नाराजगी है. जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता गहलौत, राजगीर रोटरी क्लब अध्यक्ष दिनेश प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार, टमटम यूनियन के अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, पर्यटन मंत्रालय के सलाहकार डॉ. कौलेश कुमार, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुधीर कुमार पटेल, युवा राजद के प्रदेश सचिव गोलू यादव, वार्ड पार्षद डॉ. अनिल कुमार, महेंद्र यादव, पूर्व वार्ड पार्षद सूर्यदेव कुमार एवं अन्य ने कहा कि हावड़ा – मोकामा एक्सप्रेस को बिना नाम बदले हावड़ा- मोकामा- राजगीर के नाम से परिचालन करना चाहिये. 31 दिसंबर तक नहीं, बल्कि इसका नियमित परिचालन होनी चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब रेल मंत्री थे, तब उनके द्वारा राजगीर को कोलकाता से जोड़ने के लिए राजगीर – हावड़ा फास्ट पैसेंजर ट्रेन चलाया गया था. कोरोना काल में उस ट्रेन को बंद कर दिया गया था, जो अबतक बंद है. यहां के जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि हावड़ा -मोकामा एक्सप्रेस रेलगाड़ी को राजगीर तक विस्तार करना चाहिए न कि स्पेशल ट्रेन के नाम पर कुछ महीनों के लिए लॉलीपॉप देनी चाहिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें