राजगीर. राजगीर मकर मेला तीसरा दिन दंगल प्रतियोगिता का आज फाइनल मुकाबला आयोजन किया गया जिसमें दो दिनों के दंगल प्रतियोगिता में पुरुष पहलवान में 60 जोड़े और महिला पहलवान में 14 जोड़े कुश्ती लड़ें. दंगल प्रतियोगिता के दूसरे दिन फाइनल मुकाबले के लिए उपविजेता के लिए 14 जोड़ा मुकाबला लड़ा. 11 पुरुष पहलवान एवं 11 महिला पहलवान सांत्वना पुरस्कार के लिए कुश्ती जीत कर अपना स्थान दर्ज किया. इस प्रतियोगिता में अंततः राकेश अंबोली हरियाणा एवं मोहम्मद शाकिर बागपत यूपी के बीच करीबन करीबन डेढ़ घंटे के चले जिसमें दोनों पहलवान एक दूसरे से गुथें दिखे लेकिन कोई भी पहलवान विजेता विजेता के निर्णय तक नहीं पहुंच पाए और अंत में दोनों पहलवानों के बीच दंगल प्रतियोगिता समिति के द्वारा प्रथम पुरस्कार का बंटवारा राकेश पहलवान, मोहम्मद शाकिर पहलवान के बीच किया गया. इस प्रकार दोनों पहलवानों ने अपने नाम जीत दर्ज कर मकर मेला दंगल प्रतियोगिता की शोभा बढ़ाई.
इस मौके पर राज्य विधायक कौशल किशोर ने दोनों पहलवान को फाइनल मैच के शुभारंभ के समय माल पहनाकर हौसला अफजाई करते हुए और दोनों का आशीर्वाद देते हुए कहा कि राजगीर जरासंध की भूमि है, यह दंगल की भूमि है इसीलिए यहां यह राजकीय मकर मेला होने के कई वर्षों पूर्व से दंगल होते आ रहा है. इसीलिए मकर मेला हो या राजगीर महोत्सव जैसे बड़े कार्यक्रमों में भी राजगीर में दंगल होते आ रहा है.
इस प्रतियोगिता में इनकी भी रही उपस्थिति:- गोलू यादव अशोक यादव वीरेंद्र प्रसाद सिंह, कुश यादव, शिवालक यादव, प्रशांत कुमार, श्रवण यादव, साबो देवी, आशुतोष कुमार पांडे, महेंद्र यादव उमराव प्रसाद निर्मल, अजय कुमार, निती राज, अशोक यादव रफीक खान मुकेश यादव, अमित यादव विक्रम कुमार अनुपम कुमार व फेकन यादव आदि़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है