रक्षाबंधन को लेकर जमकर हुई राखियों की खरीददारी
भाई -बहन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन मनाया जाने को लेकर रविवार को राखियों की जमकर खरीददारी हुई.
शेखपुरा. भाई -बहन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन मनाया जाने को लेकर रविवार को राखियों की जमकर खरीददारी हुई. इसको बाजारों में दुकानें आकर्षक राखियां से अटी पड़ी रही. राखी की खरीददारी को लेकर दुकानों पर लड़कियों और महिलाओं की भीड़ जमी रही. बहनों ने अपने भाइयों के लिये तरह-तरह के आकर्षक राखियों की खरीदारी करने में जुटी रही. इस दौरान बहने रौली-अक्षत और मिठाइयों की भी जमकर खरीददारी की. शहर के चांदनी चौक, कटरा बाजार ,पटेल चौक ,गिरिहिंडा चौक , गोल्डन चौक पर राखी बेचने को लेकर सड़क किनारे दर्जनों की संख्या में दुकानें सजी रही. जहां युवतियां ,महिलाएं अपने भाइयों के लिये राखी की खरीदारी करती देखी जा रही है. ऐसा ही नजारा बरबीघा बाजार के बरबीघा थाना चौक ,झंडा चौक. मिशन चौक आदि बाजारों में देखने को मिला. वहीं, चेवाड़ा ,अरियरी के महुली ,ससबहना, शेखोपुरसराय बाजार में भी राखी की खरीदारी की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है