Loading election data...

Bihar Job: बेरोजगार युवाओं के लिए नालंदा में 26 जगहों पर लगेंगे कैंप, मिलेंगी इतने हजार की नौकरी

Bihar Job: बिहार के मैट्रिक और इंटर पास बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. नालंदा जिले के 26 थानों में रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया जा रहा है. जिसके माध्यम से 1000 से अधिक युवाओं को 15 से 27 हजार की नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी.

By Anand Shekhar | October 4, 2024 6:36 PM
an image

Bihar Job: नालंदा जिले के 26 थानों में सिक्यूरिटी एंड इंटेलिजेंट सर्विसेज लिमिटेड (एसआईएस) के लिए शिविर लगाकर बेरोजगार युवकों का सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी के लिए निबंधन किया जाएगा. जिले के विभिन्न थानों में निबंधन शिविर का आयोजन 4 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच किया जाएगा. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक नालंदा भारत सोनी ने दी है.

जिले के 26 थानों में पहली बार हो रहा रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन

भारत सोनी ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी संबंधित थानाध्यक्षों को पत्र जारी कर निर्धारित तिथि पर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा कार्य संधारण करने का निर्देश दिया है. वैसे तो अब तक जिला रोजगार केंद्र के माध्यम से रोजगार मेलों के माध्यम से जिले के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी एवं रोजगार मुहैया कराया जाता रहा है. एसआईएस द्वारा पहली बार जिले में 26 स्थानों के परिसर में निबंधन शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

कितनी मिलेगी सैलरी?

कंपनी के द्वारा इस रजिस्ट्रेशन कैंप के माध्यम से लगभग 1020 बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है. कंपनी के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 15,500 से लेकर 27 हजार रुपए तक मासिक वेतन व अन्य सुविधा देने की उम्मीद जताई गई है. जिला प्रशासन के सहयोग से गरीब, शिक्षित व बेरोजगार युवक को रोजगार देने के उद्देश्य से यह कैंप लगाया जाएगा.

इन पदों पर होगी भर्ती

एसआईएस के अधिकारी व कमांडेंट जीतेंद्र सिंह ने बताया कि यह भर्ती केवल पुरुषों के लिए है. सुरक्षा जवान का 820 पद, सुरक्षा सुपरवाइजर व सीआइटी के 200 पद पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. इसके लिए आयु सीमा 19 से 40 वर्ष तथा योग्यता मैट्रिक अथवा इंटरमीडिएट उत्तीर्ण है.

इसे भी पढ़ें: Sarkari Naukri 2024 Live: 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक के लिए बंपर बहाली, यहां करें चेक

नियोजन कैंप की तिथि

  • 05 अक्टूबर- चंडी थाना परिसर
  • 06 अक्टूबर- थाना परिसर
  • 08 अक्टूबर- हरनौत थाना परिसर
  • 09 अक्टूबर- हिलसा थाना परिसर
  • 10 अक्टूबर- इस्लामपुर थाना परिसर
  • 17 अक्टूबर- करायपरशुराय थाना परिसर
  • 18 अक्टूबर- कतरीसराय थाना परिसर
  • 19 अक्टूबर- लहेरी थाना परिसर
  • 20 अक्टूबर- नालंदा थाना परिसर
  • 21 अक्टूबर- नूरसराय थाना परिसर
  • 22 अक्टूबर- परवलपुर थाना परिसर
  • 23 अक्टूबर- राजगीर थाना परिसर
  • 24 अक्टूबर- सिलाव थाना परिसर
  • 25 अक्टूबर- बिंद थाना परिसर
  • 26 अक्टूबर- तेलहाडा थाना परिसर
  • 27 अक्टूबर- तेलमर थाना परिसर
  • 28 अक्टूबर- नगरनौसा थाना परिसर
  • 01 नवंबर- औगारी थाना परिसर
  • 02 नवंबर- थरथरी थाना परिसर
  • 03 नवंबर- खुदागंज थाना परिसर
  • 04 नवंबर- छबीलापुर थाना परिसर
  • 05 नवंबर- बेन थाना परिसर
  • 06 नवंबर- मानपुर थाना परिसर
  • 07 नवंबर- बिहार शरीफ थाना परिसर

इसे भी देखें: बदल गया अरविंद केजरीवाल का ठिकाना

Exit mobile version