15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मशाल खेल कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन अब 22 तक

प्रतिभा खेल पहचान योजना ''''मशाल'''' अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिता से पूर्व सभी जिले के खिलाड़ियों का पंजीकरण की तिथि में विस्तार कर दिया गया है.

बिहारशरीफ. प्रतिभा खेल पहचान योजना ””””””””मशाल”””””””” अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिता से पूर्व सभी जिले के खिलाड़ियों का पंजीकरण की तिथि में विस्तार कर दिया गया है. शिक्षा विभाग बिहार, खेल विभाग बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रतिभा खेल पहचान योजना ””””””””मशाल”””””””” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ””””””””मशाल”””””””” कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में सहभागी बनने के लिए खिलाड़ियों का पंजीकरण पूर्व में 29 दिसम्बर से 09 जनवरी 2025 तक किया जाना था. लेकिन वर्तमान प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण मशाल कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों के पंजीकरण की तिथि को विस्तार करते हुए 15 जनवरी 2025 तक किया गया था. एक बार फिर प्रतिकूल मौसम की स्थिति को देखते हुए अब एक बार फिर तिथि में विस्तार कर इसे 22 जनवरी 2025 कर दिया गया है. उक्त आशय की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि संबंधित खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही उन्हें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होने का अवसर प्रदान किया जाएगा. विभाग के द्वारा पूर्व में 2 जनवरी से ही मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया गया था. लेकिन जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए इसे फिर से आगे बढ़ाया गया है. रजिस्ट्रेशन की तिथि के बाद से ही खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें