बिहारशरीफ : सिलाव प्रखंड एरिया में फिर दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. दोनों पिता-पुत्र हैं. गुरुवार की देर संध्या आयी जांच रिपोर्ट के बाद सीएस डॉ राम सिंह ने इसकी पुष्टि की है. इधर, बिहारशरीफ शहर में 22 दिन पहले पुणे से लौटी एक 24 वर्षीया महिला व गिरियक प्रखंड में नयी दिल्ली से लौटी एक 28 वर्षीया महिला भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. इन दोनों महिलाओं का विम्स पावापुरी में सैंपल जांच के बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. दोनों को इलाज के लिए आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है. सीएस ने बताया कि विम्स में दोनों महिलाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इसे कंफर्म करने के लिए पटना भेजा गया, जहां दोनों पॉजिटिव पायी गयी.
इधर, सिलाव में कोरोना पॉजिटिव मिले पिता-पुत्र पहले से कोरोना संक्रमित हुए सिलाव के एक सब्जी विक्रेता के रिश्तेदार हैं. पिता-पुत्र के कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही सिलाव में एक ही परिवार के कुल पांच लोग अबतक संक्रमित हो चुके हैं. सीएस डॉ राम सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना के दो नये मरीज मिलने से अब यहां कोरोना के कुल 138 मरीज हो चुके हैं. इनमें से अस्थावां के एक युवक की पहले ही मौत हो चुकी है. पटना व विम्स में सघन इलाज व जांच के बाद अब तक जिले के कुल 123 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. इस हिसाब से देंखे तो अब यहां सिर्फ 14 एक्टिव मरीज रह गये हैं. इन सभी का इलाज पटना व विम्स पावापुरी में किया जा रहा है.