16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिलसा में सब्जी मंडी को हटाने के बाद व्यापारी हुए एकजुट

शहर के एक निजी स्कूल के पास अनाधिकृत रूप से लग रहे सब्जी मंडी को प्रशासन के द्वारा हटाए जाने की हिदायत के बाद किसानों एव सब्जी ब्यापारियों गोलबंद हो गए.

सड़क पर सब्जियां फेंक नगर प्रशासन के विरुद्ध लगाए नारे हिलसा. शहर के एक निजी स्कूल के पास अनाधिकृत रूप से लग रहे सब्जी मंडी को प्रशासन के द्वारा हटाए जाने की हिदायत के बाद किसानों एव सब्जी ब्यापारियों गोलबंद हो गए. गुरुवार को नगर प्रशासन की चेतावनी के बाद किसानों में आक्रोश फुट पड़ा और सड़क पर सब्जियां फेंक कर प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे जिसकी सूचना पाकर हिलसा थाना की पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन के हस्तक्षेप बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ. दरअसल वर्षों से ज्ञानाचंल स्कूल के पास सब्जी मंडी लगते आ रहा है जहां कराय परसुराय,कोरामा, योगीपुर, चिकसौरा,उतरी कोयरीटोला सहित हिलसा प्रखंड के कई गांव के किसान उपजे सब्जियों को मंडी में लाकर व्यपारी के हाथों बेचते हैं. सब्जी मंडी का दायरा बढ़ने के साथ सड़क जाम की समस्या गम्भीर हो गई है. मंडी लगने के वजह से सुवह में घण्टो जाम रहने से खासकर स्कुली बच्चों एव एम्बुलेंस को काफी फजीहत होना पड़ता है. समस्या को लेकर स्थानीय समाजसेवी ने सब्जी मंडी को हटाकर कही दूसरे जगह शिप्ट करने की आवाज उठाया था जिसके बाद प्रशासन ने इस दिशा में पहल करते हुए शहर के उत्तरी छोर पर ककड़िया पुल के पास सब्जी मंडी लगाने के लिए जगह चिह्नित किया गया. जगह चिह्नित के बाद किसान और व्यपारियो के साथ कई बार बैठक कर सहमति के बाबजूद मंडी शिप्ट नही किया जा रहा था. इधर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अनाधिकृत सब्जी मंडी को हटाकर नगर प्रशासन के द्वारा मंडी के लिए चिह्नित स्थान पर शिप्ट करने को लेकर निरंतर हिदायत दिया जा रहा था. इसी कड़ी में गुरुवार की सुवह नगर प्रशासन पुनः सब्जी मंडी शिप्ट करने को हिदायत देने के लिए पहुचा जिसके बाद किसान के साथ व्यपारियो ने गोलबंद होकर मंडी में बेचने के लिए लाए गए सारे सब्जियां सड़क पर फेंक दिया और सब्जी मंडी की मांग करते हुए नगर प्रशासन के विरूद्ध जमकर प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि नगर प्रशासन के द्वारा सब्जी मंडी के लिए चिह्नित किए गए स्थान शहर से काफी दूर और सुनशास जगह है. दूर होने के बजह से किसान सब्जी लेकर नही पहुच पाएंगे और ग्राहक भी कम हो जायेगे जबकि कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव कुमार का कहना है कि सड़क किनारे सब्जी मंडी लगाए जाने से यातायात बाधित होता है और शहर की सुंदरता भी बिगड़ती है. इसलिए किसानों के लिए एक निश्चित जगह आवंटित कर दिया गया है. वहां सब्जी मंडी के लिए पर्याप्त जगह भी है. किसानों के साथ एक बार पुनः विचार विमर्श कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें