12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरबीघा थाना चौक के समीप चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

बरबीघा. जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.इस अभियान में अनुमंडल अधिकारी राहुल सिन्हा, बरबीघा के अंचलाधिकारी गौरव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, नगर कार्यपालक प्राधिकारी संदीप कुमार के साथ -साथ यातायात थाना पुलिस,विशेष पुलिस बल के अलावा बरबीघा थाना के पुलिसकर्मी भी शामिल रहे. शुक्रवार की संध्या अचानक चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान से फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया.लोग अपना- अपना फल और सब्जी का ठेला लेकर इधर-उधर भागने लगे. वहीं, स्थाई तौर पर सड़क के किनारे दुकान लगाने वाले आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया गया. चार दुकानदारों पर जुर्माना लगाते हुए 6000 की राशि भी वसूल की गई. वहीं, फुटपाथ और सड़क के किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में दुकान लगाने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई है.गौरतलब हो कि नगर परिषद बरबीघा का थाना चौक का इलाका पूरी तरह से अतिक्रमणकरियो के कब्जे में है.सड़क के बीचों-बीच बेरिकेडिंग लगाने के बाद भी सड़क के दोनों तरफ दुकान लगाई जाती है.थाना चौक से अंदर बाजार की तरफ आने वाले रास्ते पर दोनों तरफ स्थाई रूप से दुकान लगा दी जाती है.जाम लगने पर यह दुकानदार टस से मस नहीं होते हैं.जिनको खुद की दुकान है वह भी सड़क के किनारे एक अलग दुकान लगा लेते हैं. कार्रवाई पर लोगों की रही मिली जुली प्रतिक्रिया शुक्रवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियो के खिलाफ चलाए गए अभियान को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया भी देखने को मिली.कुछ ने इस इस कार्रवाई कि साराहना की तो कुछ ने कहा कि यह महज खानापूर्ति किया गया है.अभियान खत्म होने के आधे घंटे बाद ही अधिकांश दुकानदारों ने अपनी -अपनी दुकान लगा दी. वहीं, सड़क के किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों का कहना है कि हम लोगों के लिए नगर परिषद आज तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं कर पाया है. सालों भर हम लोग नगर प्रशासन को टैक्स देते हैं. उसके बावजूद व्यवस्था करने की बजाय हम लोगों पर उल्टे कार्रवाई कर दी जाती है. वाहन चालकों को दी गई चेतावनी बरबीघा नगर क्षेत्र के श्री बाबू चौक से लेकर थाना चौक, गोपालबाद बस स्टैंड सहित अन्य जगहों पर सड़क के किनारे छोटे-छोटे यात्री वाहन लगाने वाले वाहन चालकों को भी कड़ी चेतावनी दी गई है. अनुमंडल अधिकारी ने बताया कि जहां-तहां वाहन लगाने के कारण प्रत्येक दिन जिला प्रशासन को जाम लगने की सूचना मिलती रहती है.सभी वाहन चालकों को अपने निर्धारित स्थल से ही वाहनों का परिचालन करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें