13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह के अंदर तटबंध को मरम्मत करें

प्रखंड के महद्दीपुर गांव समीप कुम्भरी नदी में किया जा रहा वियर निर्माण का एसडीओ अभिषेक पलासिया ने जायजा लिया. एसडीओ ने वियर निर्माण के लिए काटे गए नदी तटबंध की मरम्मती ठीक ठाक नहीं कराने पर असंतोष जताया.

बिंद़ प्रखंड के महद्दीपुर गांव समीप कुम्भरी नदी में किया जा रहा वियर निर्माण का एसडीओ अभिषेक पलासिया ने जायजा लिया. एसडीओ ने वियर निर्माण के लिए काटे गए नदी तटबंध की मरम्मती ठीक ठाक नहीं कराने पर असंतोष जताया. मिट्टी भराई के नाम पर खानापूर्ति किये जाने से काफी नाराज़ दिखे. अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. ग्रामीणों ने एसडीओ को जैतीपुर गांव के दर्जनों छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए मोहद्दीपुर हाई स्कूल जाने में हो रही परेशानी से अवगत कराया. इस दौरान मदनचक गांव के समीप बाड़ी नदी में हो रहे वियर निर्माण व तटबंध का जायजा लिया. महमुदाबाद गांव के नजदीक बाङी नदी में टूटे पुल व ताजनीपुर गांव जाने वाली गोयठवा नदी के तटबंध पर बने सड़क के कटाव का निरीक्षण किया. कार्यपालक अभियंता सतीश कुमार कनीय अभियंता भोला प्रसाद को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. एसडीओ ने कार्यपालक अभियंता को एक सप्ताह के अन्दर सभी तटबंध को मरम्मत करने का निर्देश दिया गया. एक सप्ताह के अन्दर क्षतिग्रस्त तटबंध कि मरम्मती नहीं करने पर कार्रवाई करने कि बात कही. मौके पर बीडीओ प्रीतम आनंद प्रमुख प्रतिनिधि ललित महतो जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, जिला महासचिव चन्द्रचुड़ दिवाकर , कांग्रेस नेता रामानंद दयाल व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें