सांसद कौशलेंद्र कुमार ने संसद में नालंदा की समस्याओं को रखकर निदान का किया अनुरोध
नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने आम बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए नालंदा जिले की विभिन्न समस्याओं पर सरकार तथा सदस्यों का ध्यान आकृष्ट कराया.
बिहारशरीफ.
नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने आम बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए नालंदा जिले की विभिन्न समस्याओं पर सरकार तथा सदस्यों का ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री जी ने वर्ष, 2025-26 के लिए खर्च का कुल 50 लाख 65 हजार 345 करोड़ रुपये का अनुमान प्रस्तुत किया है. इसमें आमदनी करीब 34 लाख 96 हजार 409 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. शेष राशि उधारी से पूरा करना है. यह अत्यंत ही विकास को बढ़ावा देने वाला बजट है. इससे देश में चहुंमुखी विकास होगा और सरकार की अनुमान के अनुसार देश जल्द ही तीसरी विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा. सांसद ने कहा कि नालंदा संसदीय क्षेत्र से मैं प्रतिनिधि हूं. वित्तमंत्री ने बिहार राज्य उड़ान योजना के तहत पटना और बिहटा एयरपोर्ट के विस्तार के अलावा बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की सुविधा देने की घोषणा की है.नालंदा के राजगीर में एक ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण की स्वीकृति दें. इससे यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्रियों को हवाई सुविधा मिल सकेगी. इसी क्रम में पटना आईआईटी के विस्तार एवं वहां छात्रावास के निर्माण का प्रस्ताव अति स्वागत योग्य कदम है. इसी प्रकार बिहार में मखाना किसानों के पथ-प्रदर्शन और प्रशिक्षण सहायता के लिए बिहार राज्य में मखाना बोर्ड की स्थापना का प्रस्ताव काफी स्वागत योग्य कदम है. किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड में विस्तार एवं किसानों को उन्नत खेती के लिए आधुनिक तकनीक एवं बीज का प्रबंधन का प्रस्ताव देश के किसानों के खुशहाली के लिए काफी लाभदायक होगा. उन्होंने कहा कि बिहार कृषि आधारित राज्य है. यहां घरेलू आपूर्ति को पूरा करने के लिए राज्य में एक और उर्वरक कारखाना स्थापित करने की आवश्यकता है. इसी प्रकार मत्स्य उद्योग को बढ़ावा देने की बात कही गई है. लेकिन यहाँ के मछली पालक किसानों को सरकारी सहायता नहीं मिलता है. सरकार से आग्रह है कि नालंदा एवं बिहार के मछली पालक किसानों को विशेष सहायता राशि देने की कार्ययोजना चलायी जाये. एमएसएमई क्षेत्र में पूंजी की हो रही कठिनाइयों की समस्या सरकार द्वारा दूर की गयी है. लेकिन जीएसटी में एमएसएमई को परेशानियां हैं. सांसद श्री कुमार ने कहा कि बिहार में रेलवे को करीब 10 हजार 66 करोड़ रुपये का आबंटन किया है. यह राज्य में रेलवे के विकास के लिए काफी कम है. वैसे तो बिहार में 98 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन योजना के तहत विकास किया जा रहा है. रेलवे स्टेशनों को 15 सौ 55 करोड़ रुपये के व्यय से विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में विस्तार किया जा रहा है. इसके लिए उन्होंने वित्तमंत्री एवं रेलमंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने नालंदा में रेलवे से संबंधित कई मांगों को भी संसद में रखा. सांसद ने जिले के सभी रेलवे हाल्ट पर टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू करने की मांग रखते हुए रहुई रोड हाल्ट पर इंटरसिटी, एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव करने, इसलामपुर से पटना के लिए एक जोड़ी अतिरिक्त मेमू ट्रेन चलाने, प्लेटफाॅर्मों का लेवल ऊंचा करने, रेलवे में खाली पदों पर बहाली करने, राजगीर से फतुहा वाया बिहार शरीफ मेमू ट्रेन को पटना जंक्शन या दानापुर तक विस्तारित करने की मांग की. इसी प्रकार नालंदा में हरनौत रेल कोच कारखाना में केवल मरम्मत का ही कार्य हो रहा है यहां रेल कोच निर्माण कार्य चालू कराने सहित कुछ प्रमुख सड़कों के निर्माण की मांग रखी गयी है. उन्होंने रेलवे में सीनियर सिटीजन को मिलने वाली पूर्व की सभी सुविधा लागू करने की भी मांग की है. उन्होंने सरकार के द्वारा भगवान बुद्ध के जीवनकाल से संबंधित स्थलों को आपस में जोड़ने एवं वहां भौतिक विकास करने के संकल्प की प्रशंसा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है