तबीयत बिगड़ने से रिटायर्ड शिक्षक की हुई मौत
रहुई थाना क्षेत्र के अब्दुलीचक गांव के बिलंदा खंधे में लू लगने से रिटायर्ड वृद्ध शिक्षक की मौत हो गई .
रहुई़. रहुई थाना क्षेत्र के अब्दुलीचक गांव के बिलंदा खंधे में लू लगने से रिटायर्ड वृद्ध शिक्षक की मौत हो गई . मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के कथौली गांव निवासी 90 वर्षिय सहदेव प्रसाद सिंह के रूप में की गई है. इस संबंध में मई फरीदा पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सहदेव प्रसाद सिंह किसी कार्य को लेकर निजांय गांव स्थित ग्रामीण बैंक जा रहे थे. तभी अब्दुलीचक गांव के बिलंदा खंधा में गिर गए जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि वृद्ध शिक्षक की लू लगने से मौत हुई है. हालांक़ि लू से मौत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. वहीं इस घटना की जानकारी गांव वालों को मिला जहां शव को घर लाए. सहदेव प्रसाद सिंह नूरसराय के मुजफ्फरपुर विधालय में पढ़ाते थे और वे सेवानिवृत हो गए थे. वृद्ध शिक्षक की मौत से परिजनों के बीच मातम छाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है