लोकायन नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि
सोमवार की दोपहर में लोकायन नदी में आचनक जलस्तर का वृद्धि हुई है. लेकिन खतरे के निशान से नीचे है. सुबह लोकायन नदी में करीब 2 फीट पानी था.
हिलसा ( नालंदा ). सोमवार की दोपहर में लोकायन नदी में आचनक जलस्तर का वृद्धि हुई है. लेकिन खतरे के निशान से नीचे है. सुबह लोकायन नदी में करीब 2 फीट पानी था. जहां दोपहर से पानी में वृद्धि होने लगा. शाम तक करीब 8 फीट हो गया है. रात में जलस्तर और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. एकगरसराय के राढील गांव के छिलका पर पानी का बहाव तेज है. लेकिन वहां से पानी को कंट्रोल कर के जरुरत के अनुसार पानी को छोड़ा जा रहा है. नदी में पानी की वृद्धि होने के बाद स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गए हैं. किसान व प्रशासन दोनों लोकायन नदी के तटबंधों की निगरानी करने में जुटे हैं. सीओ मो. इकबाल अहमद ने बताया कि नदी में पानी का वृद्धि हुई है. लेकिन अभी खतरे के निशान से नीचे है. जलस्तर को और वृद्धि होने की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. संभावित बाढ़ से निपटने के सभी साधन उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है