28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट सत्र के दौरान राज्यसभा सांसद ने कांग्रेस और आरजेडी को दिलायी जंगलराज की याद

जिले के छठियारा गांव निवासी और भाजपा के राज्यसभा सांसद शंभूशरण पटेल ने सदन में बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा.

शेखपुरा.

जिले के छठियारा गांव निवासी और भाजपा के राज्यसभा सांसद शंभूशरण पटेल ने सदन में बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने इस आम बजट को लेकर पूरे बिहार के लिए 14 करोड़ लोगों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हृदय से आभार जताया. उन्होंने 2005 से पहले का जंगलराज का याद दिलाते हुए कहा कि इस बार का बजट देख के सारे कांग्रेसी और आरजेडी वाले बेहाल है. उन्होंने कहा कि बिहार के अतिपिछड़ों के जनक व पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को प्रधानमंत्री ने भारत रत्न देने का काम किया है. सदन में उन्होंने कहा है कि 2005 से पहले कांग्रेस का शासन रहा है, उस कालखंड को जब हमारे घर के लोग बताते हैं तो रूह कांप जाती है. उस वक्त हाइकोर्ट ने भी कहा था कि बिहार में जंगलराज है. पहले बिहार उग्रवाद, नक्सलवाद जातिवाद के लिए बिहार जानी जाती थी. लेकिन जब से 2005 से एनडीए की सरकार बनी तब से सुशासन का राज है, अब कोई यह नहीं बोल सकता है कि हम अपराध करके बच जायेंगे या तो अपराधी वहां मारे गये या तो जेल के सलाखों के पीछे हैं या अपराध छोड़कर समाज के मुख्य धारा में आ गये. कांग्रेस और राजद को बिहार में विकास नहीं दिखता है. 2014 में जब हमारे नरेंद्र मोदी की सरकार बनी उसके पहले बिहार में सिर्फ एक एयरपोर्ट था, वह जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा. आज बिहार में दरभंगा जो उत्तर बिहार का एक रीढ है. मिथिला की राजधानी है, वहां पर उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट, एम्स दिया है. राजेंद्र सेतु पुल 1980 के दशक में बना हुआ था, उसे भी हमारी सरकार ने करोड़ों रुपये की लागत से बढ़ाने का काम किया है. प्रधानमंत्री ने उन्होंने मखाना बोर्ड बनाने का घोषणा किया है. मखाना बोर्ड बन जाने से हमारे मिथिला के किसानों को लाखों मजदूरों को फायदा होगा, जो उसमें खेती करते हैं. उनका पूर्ण लाभ मिलेगा. भारत विश्व की पांचवीं सबसे बढ़िया अर्थ व्यवस्था बन गयी है. आरजेडी या कांग्रेस दोनों ने मिलकर 50 वर्षों तक शासन करने के बाद भी हमारे बिहार को विनाश की ओर ढकेला था. उसे बिहार के बारे में स्पेशल पैकेज देखकर माननीय प्रधानमंत्री ने उसको बढ़ाने का काम करने का प्रयास किया है. बजट पर दिये गये इस प्रतिक्रिया पर शेखपुरा के भाजपा नेता विपिन मंडल सहित सैकड़ों लोगों ने सांसद का आभार जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें