बिहारशरीफ. नालंदा जिला राष्ट्रीय जनता दल द्वारा बिहार शरीफ अस्पताल चौराहा पर एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया. धरना सभा की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु ने कहा कि आज पूरे राज्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू प्रसाद यादव के मार्गदर्शन एवं यूथ आईकॉन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पूरे बिहार में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है. इस धरना का उद्देश्य जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी हमारे नेता लालू प्रसाद यादव वर्ष 2014 से ही देश में जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं जब हमारी सरकार विगत 17 महीने में बनी तो हमारे नेता तेजस्वी यादव ने जाति जनगणना करवा कर पिछड़े ,अति पिछड़ों, दलित एवं महादलित, अनुसूचित जाति,जनजाति आरक्षण का दायरा बढ़ाकर पैंसठ प्रतिशत किया था. लेकिन साजिश के तहत जदयू भाजपा के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर आरक्षण को रद्द करवाने का काम किया. परंतु राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव पिछले कई महीनो से केंद्र सरकार से संविधान के नवमी अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं जो कि अभी तक नहीं किया गया है. आज जिलाधिकारी के माध्यम से महामहीम राष्ट्रपति महोदया को मांग का ज्ञापन सौंपा जाएगा. इस मौके पर प्रदेश महासचिव हमांयू अख्तर तारीक ने कहा की राज्य में बेरोजगारी बढ़ रही है, अपराधी मस्त है अपराध प्रतिदिन बढ़ रहा है. प्रशासन से नीतीश कुमार का इकबाल समाप्त हो चुका है. जो काम डबल इंजन की सरकार 17 वर्षों में नहीं कि वह काम तेजस्वी यादव ने 17 महीना में किया. कार्यक्रम का संचालन प्रधान महासचिव सुनील यादव ने किया. इस मौके पर पूर्व विधायक पप्पू खान, श्री सुनील साव, अनिल महाराज, मनोजयादव, दीपक कुमार, अनिल अकेला, रामाशीष चौधरी, निधि शर्मा, बलराम मिस्त्री, फारूक आजम, पवन यादव,रामजन्म यादव, अरुणेश यादव, मंटूयादव, विनोद प्रसाद, अनमोल कुमार व शेखर कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है