शेखपुरा. सदर प्रखंड के गवय गांव के सीएसपी संचालक के साथ मंगलवार की देर शाम हथियार का भय दिखाकर बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान बदमाशों ने सीएसपी संचालक से 50 हजार रुपया नगद सहित दो मोबाइल और जरूरी कागजात को लूट कर चलते बने. इस संबंध में पीड़ित ने एसपी के यहां आवेदन देकर इस संबंध में कारवाई की गुहार लगाई है. इस संबंध में बताया गया कि गवय गांव निवासी युवक रॉकी कुमार जो स्व विनोद सिंह का पुत्र हैं.वह शाम को बाजार से घर से लौट रहा था तभी दो बाइक पर सवार पांच की संख्यां में बदमाशों ने पीछा करते हुए अंधेरे में सुनसान सड़क पर रोककर हथियार का भय दिखाते हुए उसके पास से 50 हजार रूपये नगद और दो मोबाइल को लूटकर सभी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. इस संबंध में लूट का शिकार बने युवक ने बताया कि यूनियन बैंक का सीएसपी मेरे भाई के नाम हैं. लेकिन उसका कामकाज को वह खुद देखता हैं. वहीं पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही हैं. वहीं आसपास के ग्रामीण इस घटना का संदिग्ध मान रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है