बंधक बनाकर ड्राइवर के साथ लूटपाट

चेरो ओपी क्षेत्र अंतर्गत खरुआरा गांव के समीप ट्रैकटर ड्राइवर को अज्ञात बदमाशों ने बंधक बनाकर नौ टन छड़ लूट लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 10:23 PM

हरनौत (नालंदा) . चेरो ओपी क्षेत्र अंतर्गत खरुआरा गांव के समीप ट्रैकटर ड्राइवर को अज्ञात बदमाशों ने बंधक बनाकर नौ टन छड़ लूट लिया. लूटपाट के बाद ड्राइवर को बदमाशों ने चंडी थाना क्षेत्र में छोड़ दिया. जबकि छड़ लदा ट्रैक्टर, नगद, मोबाईल समेत अन्य समान लेकर गायब हो गया. घटना शनिवार की रात करीब आठ बजे घटी. ओपी अध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि बीते शाम भागनविगहा निवासी ट्रैक्टर ड्राइवर अरबिन्द प्रसाद नौ टन लोहे का छड़ लदा ट्रैकटर लेकर फतुहा क्षेत्र से भागनविगहा के पास पचासा जा रहा था. इसी दौरान खरूआरा गांव के पास फोरलेन ओवर ब्रिज के नीचे वर्षा व मेघगर्जन के कारण रुक गया. इसी दौरान एक उजला रंग के कार पर छह की संख्या में बदमाश आया और ड्राइवर को आंख पर गमछा बांध कर कार में लेकर चला गया. उन्होंने बताया कि ड्राइवर को हाथ-पैर बांध कर व आंख में पट्टी लगाकर चंडी थाना क्षेत्र के एक खंदा में जाकर छोड़ दिया. ड्राइवर के साथ मारपीट भी किया गया है. आंख पर जख्म का निशान है. घटना के समय शेरो आप का पेट्रोलिंग गाड़ी शेरो बाजार में गश्ती पर था. उन्होंने बताया कि ड्राइवर के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें ट्रैक्टर पर 9 टन लदा लोहे का रड़, ट्रेक्टर, 12 हजार रुपए , एक मोबाइल समेत अन्य शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version