15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाउन हाल का 2.2करोड़ की योजना से बदलेगा लुक

टाउन हॉल शेखपुरा में संसाधनों के इजाफा से लेकर खूबसूरती बढ़ाने के लिए एक बार फिर 2.2 करोड़ की कार्य योजना बनाकर तैयार है. इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए सशक्त कमिटी के मुहर लगने का इंतजार है.

शेखपुरा. टाउन हॉल शेखपुरा में संसाधनों के इजाफा से लेकर खूबसूरती बढ़ाने के लिए एक बार फिर 2.2 करोड़ की कार्य योजना बनाकर तैयार है. इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए सशक्त कमिटी के मुहर लगने का इंतजार है. इस कार्य योजना के क्रियान्वयन होते ही टाउन हॉल शेखपुरा एक बार फिर नए लुक और खूबसूरती से आकर्षण का केंद्र बनेगा. यहां मुख्य रूप से विभिन्न कार्यक्रमों के अलावे वैवाहिक आयोजन के लिए उक्त टाउन हॉल की बुकिंग लोग कराते हैं. ऐसी स्थिति में वैवाहिक कार्यक्रम और आयोजनों के लिए टाउन हॉल की खूबसूरती आकर्षण का केंद्र बनेगी. इस बाबत कार्यपालक अधिकारी विनय कुमार ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अंदरूनी भाग को आकर्षक कुर्सियां और लाइटिंग से सजाई जाएगी. इसके साथ ही टाउन हॉल के बाहरी भाग को भी प्राइवेट होटल के तर्ज पर लाइटिंग, रंग रोगन, प्लांटेशन सहित अन्य सुविधाओं से लैस किया जाएगा है. कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि टाउन हॉल के सौंदर्य करन एवं जीर्णोद्धार कार्य के लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है.

लाईट,साउंड और एसी की व्यवस्था होगी हाईटेक

टाउन हॉल को नया लुक देने के लिए अंदरूनी भाग को विशेष रूप से सजाया जाएगा. इसमें बेसकीमती सीलिंग लाइट एवं साउंड की सुविधा बहाल की जाएगी. वर्तमान समय में टाउन हॉल के अंदर एक एसी की सुविधा काफी बदहाल है. इस व्यवस्था को नए सिरे से हाईटेक बनाया जाएगा. इसके साथ ही टाउन हॉल के अंदर ऑडियंस को बैठने के लिए गद्देदार और वीआईपी चेयर की व्यवस्था की जाएगी. टाउन हॉल के अंदर दीवार, जमीन और सेलिंग को उडेन लेयर से बेहतर डिजाइन बनाकर सुसज्जित किया जाएगा. टाउन हॉल के अंदर स्टेज को और भी बेहतर तरीके से सुसज्जित किया जाएगा. इसके लिए लाइटिंग के साथ-साथ अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाए जाएंगे.

बाहरी भाग का भी होगा सौंदर्यकरण

टाउन हॉल के बाहरी भाग को भी बेहतर और सुसज्जित किया जाएगा. इसके लिए टाउन हॉल के बाहरी भाग में बाउंड्री के किनारे बेहतर प्लांटेशन किया जाएगा. लाइटिंग के साथ-साथ अन्य सौंदर्य करण की सुविधा बहाल की जाएगी. टाउन हॉल पहुंचने वाले लोगों को चार दीवारी के बाहर वाहनों की पार्किंग के विशेष व्यवस्था भी मुहैया कराया जाएगा. यहां फब्बारे की व्यवस्था को बेहतर बनाने की कार्य योजना तैयार की गई है.

पहले भी हो चुका है सौंदर्य करण

करीब 20 साल पहले निर्माण किए गए टाउन हॉल का जीर्णोद्धार और सौंदर्य करण कि यह तीसरी पारी है. जानकारों की माने तो टाउन हॉल का ऊपरी हिस्सा एलिवेस्टर का है. जिसके कारण बारिश के दिनों में कहीं ना कहीं लीकेज की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. पानी का यह लीकेज टाउन हॉल के सौंदर्य करण में इस्तेमाल होने वाले बेस कीमती सामग्रियां को खराब कर देता है. ऐसी स्थिति में लाखों की लागत से किए जाने वाले सौंदर्य करण कार्य की आयु लंबी नहीं होती. ऐसी स्थिति में सौंदर्य करण के लिए नए तरीके से कार्य योजना तैयार करने पर भी विचार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें