विशेष वाहन चेकिंग में साढ़े चार लाख बरामद
लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में जारी आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर जिले के शेखपुरा और नालंदा के सीमा पर स्थापित मिशन नाका पर चलाए गए विशेष वाहन चेकिंग के द्वारा साढ़े चार लाख रूपये बरामद किए गए.
शेखपुरा. लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में जारी आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर जिले के शेखपुरा और नालंदा के सीमा पर स्थापित मिशन नाका पर चलाए गए विशेष वाहन चेकिंग के द्वारा साढ़े चार लाख रूपये बरामद किए गए. जिसे पुलिस ने जब्त कर ली साथ ही बरामद रूपयों की जांच हेतु उच्चाधिकारियों से सिफारिश की है. इस बाबत बरबीघा थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर वैभव कुमार ने बताया कि नाका पर चेकिंग के दौरान शेखपुरा से नालंदा की ओर जा रहे वाहनों में एक फर्च्यूनर कार से 1 लाख 85 हजार 5 सौ रुपए, एक मोटर साइकिल से 1 लाख 78 हजार 4 सौ रुपए तथा एक अन्य मोटर साइकिल से 87 हजार रुपए की राशि बरामद की गई. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान इतनी बड़ी राशि लेकर जाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है. उन्होंने कहा कि एसएसटी में टीम प्रभारी सह पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार तथा मिशन थाना अध्यक्ष बाल मुकुंद राय भी शामिल थे. बरामद रूपयों को स्थानीय मिशन थाना में सुरक्षित रखा गया है. इस जिले में लोकसभा चुनाव का मतदान 19 अप्रैल को होना है. जिसके कारण पूरे जिले में पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है.साथ ही दूसरे जिलों के सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.