फर्जी कंपनी बनाकर चार करोड़ की फर्जीवाड़ा

आए दिन साइबर अपराध की जड़ मजबूत होती जा रही है और लोग शिकार बन रहे है. नालंदा जिला जहां नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में सुर्खियां बटोर रही है़

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 9:53 PM

सिलाव. आए दिन साइबर अपराध की जड़ मजबूत होती जा रही है और लोग शिकार बन रहे है. नालंदा जिला जहां नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में सुर्खियां बटोर रही है, वहीं एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है. जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत नूरसराय निवासी सरजू प्रसाद दिनकर के पुत्र अनंत कुमार के द्वारा फर्जी कंपनी का वेबसाइट बनाकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के हजारों लोगों को मासिक वेतन देने का प्रलोभन देकर करीब चार करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने का काम किया है. इस मामले में सिलाव थाना में ठगी का शिकार हुए थाना क्षेत्र के कड़ाह डीह निवासी स्वर्गीय अश्कन्त प्रसाद के पुत्र धनंजय कुमार एवं उनके टीम के सदस्य प्रवेश प्रसाद, कन्हैया कुमार वर्मा, रंजन कुमार, अजित कुमार, अमित कुमार, अनिल कुमार, सुटिल कुमार, सुनील कुमार, शशिरंजन कुमार, गुड्डू कुमार, राहुल कुमार, रामधन कुमार, दीपू कुमार, अनिल कुमार महतो, विपिन कुमार, अखिलेश कुमार, अजय कुमार, सोनू कुमार मणिशंकर कुमार सहित सैकड़ों लोग के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. धनंजय कुमार ने बताया है अनंत कुमार के द्वारा एक प्लान बताया गया और कहा कि इन्वेस्टमेंट करने पर सभी को मासिक भत्ता दिया जायेगा. उसके झांसे में आकर टीम अपनी जमा पूंजी लगायी. प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version