बिहारशरीफ: बिहार थाना क्षेत्र के महलपर मोहल्ले के बिजली गली स्थित एक बंद पड़े घर के मुख्य दरवाजा को तोड़कर चोरों ने करीब 50 लाख रुपए के जेवरात सहित कुछ नगद राशि की भी चोरी कर ली .गृह स्वामी को घटना की जानकारी तब हुई जब वह बाहर से आए. महलपर के बिचली गली निवासी अर्जुन कुमार सिंह के पुत्र सूर्यकांत कुमार सिंह अपने ससुराल ससुर के सालगिरह समारोह में शामिल होने के लिए गया गए हुए थे .उन्होंने बताया कि गुरुवार को जब घर आए तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है .इसके साथ ही गोदरेज के भी ताले टूटे हुए थे. जिसमें करीब 50 लाख रुपए के सोने के जेवरात रखे हुए थे .पीड़ित ने बताया कि गोदरेज में रखे करीब 50 लख रुपए के सोने के जेवरात की चोरी कर ली गयी .इसके अलावा करीब 70000 रुपए नगद भी रखे हुए थे जिसे भी लेकर चले गए. पीड़ित ने बताया कि बिहार थाने की पुलिस को सूचना दी गई है .सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर आई है और जांच में जुटी हुई है. बिहार थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने बताया कि महलपर मोहल्ले के बिचली गली में चोरी की घटना हुई है. पीड़ित ने आवेदन दिया है .जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर गई है .पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है .जल्द ही चोरी करने वाले का पता चल जाएगा और चुराए गए जेवरात भी बरामद कर दिए जाएंगे. पूरे मामले का जल्द ही खुलासा भी किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है