शेखपुरा/बरबीघा. बरबीघा शहर के सामाचक मुहल्ले में माहुरी मंडल गली के समीप पूर्व से घात लगाए दो की संख्या में सशस्त्र अपराधियों ने एक बैंक कर्मी को पिस्तौल भिड़ाकर 80 हजार रुपए सहित अन्य सामानों को लूटकर भाग निकले. बुधवार की दोपहर इस घटना के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल कायम हो गया. घटना तब घटी ,जब बरबीघा शहर के हटिया मोड़ स्थित बंधन बैंक का कर्मी मंटू कुमार हर दिनों की तरह सामाचक मुहल्ले से रूपयों का कलेक्शन कर अपनी बाइक पर सवार होकर बैंक लौट रहा था. तभी शहर के व्यस्ततम और सघन इलाका माने जाने वाले त्रिमुहानी मोड़ सामाचक के माहुरी मंडल गली में पहले से बाइक लगाकर खड़े 2 की संख्या में अपराधियों ने बैंक कर्मी को पिस्तौल भिड़ाकर रूपयो और कागजात से भरे थैले को छीनकर निकल भागे. दोनो बदमाश यामाहा कंपनी के KTM बाइक पर सवार होकर आए थे. भागने के क्रम में बदमाशों ने बैंक कर्मी के बाइक का चाभी भी लेकर चलते बने. पीड़ित बैंक कर्मी जिले के कसार थाना क्षेत्र के चोरवर गांव निवासी बताया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मिशन थाना अध्यक्ष बालमुकुंद राय के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है