बिहारशरीफ. सदर अस्पताल परिसर में 200 बेड का अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मॉडल अस्पताल बनकर तैयार है. महज बिजली की आपूर्ति नहीं होने के कारण इसे शुरू करने में परेशानी हो रही है. मॉडल अस्पताल को जल्द शुरू करने के लिए शनिवार को पिरामल के निदेशक एके शाही ने अस्पताल पहुंचकर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी, ओपीडी, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, एसएनसीयू व अन्य वार्डों में जाकर वहां मरीजों को दी जारी सुविधाओं को जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने नवनिर्मित मॉडल अस्पताल पहुंचकर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मॉडल अस्पताल में बिजली आपूर्ति का काम बाकी है. इस कारण इस अस्पताल प्रबंधन को नहीं सौंपा गया है. हालांकि सदर अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सारी सुविधाएं काफी बेहतर है स्वास्थ्य मानकों के अनुसार यहां मरीजों को सारी सुविधाएं दी जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि यहां की साफ सफाई व्यवस्था बहुत ही बेहतर है. अस्पताल साफ सफाई रहने से ही हम बीमारी पर काबू पा सकते हैं. निरीक्षण के बाद उन्होंने सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र सिंह के साथ बैठक कर अन्य तरह की सुविधाओं की रणनीति बनाई गई. इस मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अशोक कुमार, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल, प्रबंधक कुणाल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है