यादगार होगा सद्भावना यात्रा, हजारों लोग होंगे शामिल

अध्यात्मिक शहर राजगीर में राजगीर महोत्सव के दूसरे दिन 22 दिसम्बर की सुबह सद्भावना यात्रा आयोजन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 9:44 PM

राजगीर. अध्यात्मिक शहर राजगीर में राजगीर महोत्सव के दूसरे दिन 22 दिसम्बर की सुबह सद्भावना यात्रा आयोजन किया जायेगा. सद्भावना यात्रा को सफल बनाने के लिए शहर के आरआईसीसी में अनुमंडल पदाधिकारी कुमार ओमकेश्वर की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक की गई. बैठक में नगर परिषद के पदाधिकारी, वार्ड पार्षद, होटल एसोसिएशन, शहर के प्रबुद्ध जन, टमटम यूनियन, ई रिक्शा यूनियन के अलावे विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग बड़ी संख्या में शामिल हुये. एसडीओ कुमार ओमकेश्वर ने कहा कि राजगीर महोत्सव को यादगार और ऐतिहासिक बनाने के शहरवासियों का सहयोग अपेक्षित है. इस बार राजगीर महोत्सव नए लुक में दिखेगा. दर्शकों को बैठने के लिए 10 हजार क्षमता वाला जर्मन हैंगर बनाने का काम आखिरी चरण में है. महोत्सव के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी सद्भावना यात्रा का आयोजन होना तय है. इस सद्भावना यात्रा में सभी धर्म के प्रतिनिधियों के अलावे प्रबुद्ध जन, पर्यटक, होटल एसोसिएशन, स्कूली बच्चे, सामाजिक कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल होंगे. सद्भावना यात्रा के दौरान विधि व्यवस्था, सुरक्षा, मेडिकल आदि की व्यवस्था तो रहेगी ही स्कूली बच्चों को लाने और ले जाने के लिए बस की सुविधा भी प्रदान करायी जायेगी. एसडीओ ने कहा कि राजगीर सर्वधर्म समभाव की पवित्र स्थल है यह सभी धर्म के अनुयायियों की पूजा स्थल भी है. इस अवसर पर सहायक समाहर्ता शहर नगर कार्यपालक पदाधिकारी तुषार कुमार ने कहा कि राजगीर महोत्सव के मौके पर शहर की सफाई एशियन हॉकी चैंपियंस टूर्नामेंट के जैसा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि महोत्सव स्थल ग्राम श्री मेला फूड पार्क सहित अन्य आयोजन स्थलों पर लगातार सफाई की व्यवस्था की जाएगी. एसडीओ ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी तांगा और पालकी की तरह भवन और होटल सजावट प्रयोग प्रतियोगिता का आयोजन होना है. उत्कृष्ट सजाने वाले निजी भवन के गृह स्वामियों और होटल संचालकों को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर के सभी 32 वार्डों के निजी भवनों और होटलों को सजावट प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा. उत्कृष्ट सजावट करने वालों के निरीक्षण के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी. कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर ही उत्कृष्ट सजावट वाले वालों को पुरस्कृत किया जाएगा. एसडीओ ने कहा कि सड़क किनारे के पेड़ पौधों को नगर परिषद द्वारा रोप लाइट एवं लरियों से सजाया जाएगा. डीएसपी सुनील कुमार ने कहा कि महोत्सव के मौके पर विधि व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किया जायेगा. सभी प्रमुख स्थलों और चौक चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात किये जायेंगे. बैठक में डीसीएलआर उपेन्द्र सिंह, अवर निबंधक ओंकार, नगर परिषद के सभापति जीरो देवी, पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य नूतन देवी, वार्ड पार्षद डॉ अनिल कुमार, वार्ड पार्षद महेंद्र यादव , युवा राजद के प्रांतीय सचिव गोलू यादव, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, कैलाश नाथ झा, बीडीओ मुकेश कुमार ,आरओ अनुज कुमार, सीडीपीओ रोहित कुमार, रोपवे प्रबंधक दीपक कुमार, स्टेशन प्रबंधक चंद्रभूषण सिन्हा, बीईओ शहनवाज, थानाध्यक्ष रमन कुमार, वन परिक्षेत्र पदाधिकारी निरंजन कुमार, रंजीत कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिता गहलौत, संजुक्ता कुमारी, अग्निशमन पदाधिकारी रविंद्र राम, एहतेशाम मलिक, सुवेंद्र राजवंशी सहित कई लोगों ने सद्भावना यात्रा पर विचार प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version