कबड्डी में सदरे आलम मेमोरियल स्कूल अव्वल
राजगीर महोत्सव के अवसर पर आरडीएच प्लस टू स्कूल में खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया. खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएसएलआर उपेंद्र सिंह और जिला खेल पदाधिकारी शालिनी प्रकाश द्वारा किया गया.
राजगीर. राजगीर महोत्सव के अवसर पर आरडीएच प्लस टू स्कूल में खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया. खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएसएलआर उपेंद्र सिंह और जिला खेल पदाधिकारी शालिनी प्रकाश द्वारा किया गया. कबड्डी बालिका वर्ग में नौ टीम एवं बालक वर्ग में 11 टीम भाग लिया है. बालिका वर्ग में विजेता सदरे आलम मेमोरियल स्कूल बिहारशरीफ एवं उपविजेता पीएम श्री जेएनवी राजगीर रही। बेस्ट रेडर पूजा कुमारी, सदरे आलम मेमोरियल सेकेण्डरी स्कूल एवं बेस्ट कैचर निशु कुमारी पीएम श्री जेएनवी रही. इसी तरह बालक वर्ग टीम के विजेता सदरे आलम मेमोरियल स्कूल बिहारशरीफ एवं उपविजेता के के पब्लिक स्कूल, बिहारशरीफ रहा, जबकि बेस्ट रेडार अंकित कुमार सदरे आलम मेमोरियल स्कूल एवं बेस्ट कैचर सूरज कुमार केके पब्लिक स्कूल रहा. इस खेल प्रतियोगिता की देखरेख में बिरजू राजवंशी, इम्तियाज हैदर सहित अनेकों शारीरिक शिक्षक तैनात रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है