25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के बाढ़ प्रभावितों के लिए सामुदायिक रसोई बन रहा संजीवनी

जिला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला आपदा प्रबंधन विभाग के तत्वाधान में जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को हर प्रकार की मदद पहुंचाई जा रही है.

बिहारशरीफ. जिला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला आपदा प्रबंधन विभाग के तत्वाधान में जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को हर प्रकार की मदद पहुंचाई जा रही है. हिलसा प्रखंड में बाढ़ प्रभावित गांव छियासठ बिगहा, धुरी बिगहा, सोहरापुर, गोसाईपुर तथा नवगढ़ में दो समुदायिक रसोई में कुल 1011 प्रभावितों को भोजन कराया गया. एक पशु राहत केंद्र में 170 पशुओं का इलाज कराया गया. चिकित्सा केंद्र में 91 प्रभावितों को इलाज कराया गया तथा 850 पीड़ितों के बीच सूखा राशन वितरण किया गया. यहां 214.05 क्विंटल पशु चारा भी वितरण किया गया. इसी प्रकार करायपरशुराय प्रखंड क्षेत्र में छह सामुदायिक रसोई में लगभग 4000 प्रभावितों को भोजन कराया गया है. हेल्थ कैंप में 200 पीड़ितों का इलाज किया गया है. यहां 108 पशुओं का इलाज किया गया है तथा 324.70 क्विंटल पशु चारा का वितरण किया गया है. प्रखंड में कमरथू, मसाढ़ी, कोकना, फतेहपुर, सबचक तथा मकरौता बाढ प्रभावित गांव हैं. इधर सरमेरा प्रखंड में बाढ़ प्रभावित गांव गौसनगर व मानाचक में कुल 935 प्रभावितों को सामुदायिक रसोई में भोजन कराया गया. यहां 109.20 क्विंटल पशु चारा का वितरण किया गया है. यहां 440 बाढ़पीड़ितों को सूखा राशन सामग्री उपलब्ध कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें