करायपरसुराय. रविवार को चंद्रकुरा गांव के पास पैसेंजर ट्रेन व स्कूल बस के बीच भीषण टक्कर हो गयी . इस घटना में स्कूल बस पर सवार चार लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करायपरसुराय में ले जाकर भर्ती कराया गया. जख्मी की पहचान विद्यापुरी मोहल्ला के वासुदेव प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार, रामधन प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार, बेगूसराय के मो आविद के 50 वर्षीय पुत्र मो सोहराव, हिलसा थाना क्षेत्र के पुना गांव निवासी अजीत कुमार के रूप में की गयी है. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा बेहतर इलाज के लिए सूरज कुमार व पुना गांव के अजीत कुमार को रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि पैसेंजर ट्रेन हिलसा रेलवे स्टेशन से खुलकर फतुहा जा रही थी, जबकि हिलसा शहर के एक निजी स्कूल के स्कूल बस चन्दकुरा गांव में पेट्रोल लेने के बाद चन्दकुरा गांव में गई थी और वापस लौट रही थी. इस दौरान रेलवे क्रॉसिंग पर जैसे ही बस पहुंची की उसी समय पैसेंजर ट्रेन भी आ गई . जिसके कारण दोनों के बीच भीषण टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घायल लोगों को इलाज के लिए कराय अस्पताल पहुंचाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे फाटक नहीं होने के कारण यह बड़ी घटना घटी है. लोगों ने कहा कि यहां पर रेलवे फाटक की व्यवस्था होनी चाहिए,ताकि घटना दुर्घटना से बचा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है