14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलाव में गड्ढे में पलटा स्कूली वैन, 12 बच्चे जख्मी

स्कूली बच्चों से भरा एक वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में चार बार पलट गया. यह घटना छबीलापुर थाना क्षेत्र के किसनाई विगहा गांव के समीप घटी.

सिलाव. स्कूली बच्चों से भरा एक वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में चार बार पलट गया. यह घटना छबीलापुर थाना क्षेत्र के किसनाई विगहा गांव के समीप घटी. प्रत्यक्षदर्शी इस घटना का कारण चालक की घोर लापरवाही बता रहे हैं. हादसे में वैन पर सवार 12 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. वैन में फंसे स्कूली बच्चों को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू किया. दो बच्चों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. घायल सभी स्कूली बच्चों को पास के एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सभी घायल बच्चे जीनियस पब्लिक स्कूल के हैं. घटना की जानकारी अभिभावकों को मिलते ही कोहराम मच गया. प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि स्कूली वैन का चालक नशे में था. हालांकि चालक के नशे में होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. घटना के बाद वैन का चालक मौके से फरार हो गया. पास के खेत में काम कर रहे कुछ किसानों ने बताया कि वैन की रफ्तार काफी थी. अचानक तेज आवाज हुआ और वैन सड़क किनारे गड्ढे में चार बार पलटा. किसानों ने बताया कि जब वह सभी दौड़कर पास पहुंचे तो वैन स्कूली बच्चे वैन में दर्द से कराह रहे थे. बच्चे काफी डरे और सहमे हुए थे. घटना के संबंध में छबिलापुर थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि घटना में 6 बच्चों को मामूली चोटें आई है. जिनका इलाज सिलाव सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में चल रहा है. वहीं, दो लोगों के बिहारशरीफ में इलाज कराए जाने की सूचना है. मगर किसी के द्वारा हमें सूचना नहीं दी गई कि स्कूल वैन पलटा है या कोई घटना घटी है. ग्रामीणों की सूचना पर जांच करने पहुंचे हैं. पुलिस वैन चालक की तलाश कर रही है.घटना के बाद स्कूल के संचालक निरंजन सिंह विद्यालय बंद कर फरार हो गए हैं. जख्मी बच्चे :

आदित्य कुमार पिता दिनेश कुमार उम्र 8 वर्ष, गाव देवकी विगहा,पियुष कुमार पिता गौतम कुमार उम्र 5 वर्ष गांव कृष्ण विगहा,स्वीटी कुमारी पिता दिनेश यादव उम्र 8 वर्ष गाव देवकी विगहा, उज्जवल कुमार पिता दिनेश यादव उम्र 6 वर्षीय गांव देवकी विगहा, शिव शंकर कुमार पिता महेश प्रसाद उम्र 12 वर्षीय गांव देवकी विगहा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें