इसलामपुऱ स्थानीय नगर के एकमात्र अल्पसंख्यक विद्यालय गाँधी मेमोरियल खानकाह हाई स्कूल प्लस टू के परिसर में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी समारोह का आयोजन किया गया. विज्ञान प्रदर्शनी समारोह का उद्घाटन हिलसा 2 ,इस्लामपुर पुलिस उपाधीक्षक गोपाल कृष्णा, विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव सैफ़ुद्दीन अब्दाली तथा समिति के उपाध्यक्ष एजाज अहमद अधिवक्ता ने संयुक्त रूप से किया. विज्ञान प्रदर्शनी समारोह की अध्यक्षता सचिव सैफ़ुद्दीन अब्दाली ने किया, जबकि संचालन शिक्षक पार्थ सारथी ने किया. इस अवसर पर उपस्थित छात्र -छात्राओ को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शहनवाज ने कहा कि आप लोगों में प्रतिभाएँ की कमी नही है, आपलोग अच्छे-अच्छे प्रदर्शनी लगाये हैं. उन्होने कहा कि प्रदर्शनी विद्यालय के बाद प्रखड, अनुमंडल से जिले स्तर के बाद राज्य स्तर पर लगायें और अपनी प्रतिभाओं को निखारें. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि आप लोगों को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग भी काफी सक्रिय है. इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से पचास हजार रुपये तक प्रोत्साहन राशि दिया जाता है. उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे प्रदर्शनी के आयोजन से बच्चों में छुपी प्रतिभा में निखार आता है. इस अवसर पर हिलसा-2 इसलामपुर पुलिस उपाधीक्षक गोपाल कृष्णा ने कहा कि मैं भी आपलोगों की तरह आठवीं नौंवी एवं दशमी का छात्र रहा हूँ , लेकिन आपलोगों की तरह मैं इस तरह का प्रदर्शनी नही निकालता था. आप सभी ने एक से बढ़कर एक विज्ञान प्रदर्शनी को लगाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है. उन्होंने उपस्थित सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को आगे बढ़कर राज्य सहित देश का नाम रौशन करने को आह्वान किया. समारोह को प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, राजस्व पदाधिकारी अंतरिक्ष दीप, विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव सैफुद्दीन अब्दाली, उपाध्यक्ष एजाज अहमद अधिवक्ता, प्रधानाध्यापक संजय कुमार राय सहित अन्य ने संबोधित किया. समारोह के उपरांत पूरे विज्ञान मेला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खुशी समूह को फैक्ट्री टॉपिक के लिये प्रथम पुरस्कार, जमा समूह को टॉय ट्रेन के लिये द्वितीय पुरस्कार एवं फौजिया समूह को ह्यूमन बॉडी के लिये तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया. इस अवसर पर शिक्षक नीतीश कुमार, मोतिउररहमा हाशिमी, फारुख आजम, मोइनुद्दीन चिश्ती, भरत भूषण प्रसाद, मो०एकराम समेत सैंकड़ो की संख्या में नगरवासी सहित छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है