जिले की सीमाएं सील, की जा रही कड़ी निगरानी
बिहारशरीफ : लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन ने नालंदा से लगी सभी सीमाओं को सील कर दिया है. सभी जगह बैरियर लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बहुत आवश्यक कार्यों के लिए वाहनों को ही केवल आने-जाने की अनुमति है. बेमतलब व छोटे-मोटे कार्य के लिए इधर-उधर सफर करने […]
बिहारशरीफ : लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन ने नालंदा से लगी सभी सीमाओं को सील कर दिया है. सभी जगह बैरियर लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बहुत आवश्यक कार्यों के लिए वाहनों को ही केवल आने-जाने की अनुमति है. बेमतलब व छोटे-मोटे कार्य के लिए इधर-उधर सफर करने वालों पर सख्ती बरती जा रही है. नालंदा की सीमा कई जिलों से मिलती हैं. उनमें नवादा, गया, जहानाबाद, पटना व शेखपुरा आदि जिले शामिल हैं. डीएम योगेंद्र सिंह व एसपी निलेश कुमार ने शुक्रवार को गिरियक प्रखंड के तख्तरोजा में नालंदा एवं नवादा जिले की सीमा पर लगाये गये बैरियर का निरीक्षण किया. इस बैरियर को और भी चुस्त-दुरुस्त बनाने का निर्देश गिरियक के बीडीओ एवं थाना प्रभारी को दिया.
बैरियर पर प्रतिनियुक्त कर्मियों के बैठने के लिए छोटा-सा टेंट लगाने को कहा गया है. उन्होंने वाहनों की लगातार चेकिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री परिवहन करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया. गिरियक में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग कार्य का किया निरीक्षणडीएम ने गिरियक प्रखंड के डाकबंगला इंग्लिश में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग कार्य का भी निरीक्षण किया. उन्होंने स्क्रीनिंग कार्य में लगी टीम के सदस्यों के साथ बातचीत कर उनकी हौसलाफजाई की. उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बात की तथा इस स्क्रीनिंग के उद्देश्य में जानकारी देते हुए इस कार्य में आवश्यक सहयोग करने का अनुरोध किया.
जविप्र दुकान का किया निरीक्षणडाकबंगला इंग्लिश में ही उन्होंने जनवितरण प्रणाली की दुकान का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने स्टॉक पंजी, वितरण पंजी के साथ-साथ पॉश मशीन की कार्य प्रणाली का भी अवलोकन किया. डीएम ने खाद्यान्न की गुणवत्ता के साथ वजन कराकर भी देखा. उन्होंने डीलर को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में गिरियक के बीडीओ भी मौजूद थे.
बनाये जा रहे दो क्वारेंटिन सेंटर का किया निरीक्षणडीएम योगेंद्र सिंह ने बीड़ी अस्पताल वियावानी तथा होटल अभिलाषा का निरीक्षण किया. इन दोनों जगहों को क्वारेंटिन सेंटर के रूप में तैयार किया जा रहा है. आवश्यकता पड़ने पर लोगों को इन केंद्रों पर क्वारेंटिन में रखा जायेगा. बीड़ी श्रमिक अस्पताल में फिलहाल 35 बेड लगाये गये हैं. डीएम ने वहां की साफ-सफाई की व्यवस्था का भी अवलोकन किया तथा शौचालयों की अच्छी तरह से सफाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. होटल के कुछ कमरे को लिये गये हैं, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर क्वारेंटिन सेंटर के रूप में उपयोग में लाया जायेगा. मौके पर एसपी, क्वारेंटिन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला योजना पदाधिकारी, बीडीओ गिरियक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.