राजगीर. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा पर्यटक शहर राजगीर की पंच पहाड़ियों पर सीड बाॅल का छिड़काव शुरू किया गया. खेर, गंभार, गुलमोहर, काला शीशम, शीशम, संबल, नीम, अमरूद, क्रंज जामुन आदि के कुल 22 हजार सीड बाॅल हैं, जिन्हें अलग अलग जगहों पर छिड़काव किया जा रहा है. नेचर सफारी के रेंज ऑफिसर ऋषिकेश ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पांच पहाड़ियों की हरियाली आवरण को बढ़ाने के लिए यह काम किया जा रहा है़ दर्जनों प्रजातियों के पेड़ पौधों के बीज को सीड बाॅल के रूप में छिड़काव सभी पहाड़ियों पर किया जा रहा है. हाथ के अलावे गुलेल से भी सीड बाॅल का छिड़काव पहाड़ियों पर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नालंदा वन प्रमंडल द्वारा राजगीर की हवा को शुद्ध और पर्यावरण की स्वच्छता बरकरार रखने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है