बिहारशरीफ.
राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2024 के लिये जिले के एक महिला समेत तीन मुखिया का भी चयन किया गया है. इन सभी को राष्ट्रपति के हाथों यह पुरस्कार पाने का मौका मिलेगा. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 11 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार समारेाह में राष्ट्रपति इन तीनों मुखिया को भी यह पुरस्कार प्रदान करेंगे. बताते चलें कि यह पुरस्कार सतत विकास लक्ष्य के पंचायत विकास सूचकांक में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले एवं सतत विकास लक्ष्य में बेहतर कार्य करने को दिया जाता है. इस पुरस्कार के लिए चयनित बेन प्रखंड के अकौना पंचायत राज के मुखिया अभय कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूल भवन का निर्माण कराया गया है. पीसीसी गली से लेकर नल जल योजना का काम किया गया है. केंद्र व राज्य की योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. आयुष्मान कार्ड व राशन का लाभ देने के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जा रहा है. पहले भी इस पंचायत को कई पुरस्कारों को नवाजा जा चुका है. इसी प्रकार पुरस्कार के लिये चयनित गिरियक प्रखंड के चोरसुआ पंचायत राज के मुखिया चंदन कुमार ने बताया कि पंचायत का चतुर्दिक विकास किया गया है. कृषि, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, सरकार की सात निश्चय योजना का लाभ दिया जा रहा है. समस्याओं को चिन्हित कर उसका समाधान किया जा रहा है. इसका परिणाम है कि पहले भी इस पंचायत को पुरस्कार मिल चुका है. इधर, पुरस्कार के लिये चयन किये जाने पर खुशी का इजहार करते हुए एकंगरसराय प्रखंड के पारथू पंचायत राज के मुखिया कुमारी तृप्ति ने बताया कि इस पुरस्कार का श्रेय सिर्फ मेरा नहीं बल्कि सभी पंचायत वासियों को जाता है. पंचायत के विकास में सरकार से लेकर आम जनों का सहयोग मिला है. बताते चलें कि पूरे बिहार में इस पुरस्कार के लिये कुल 48 मुखिया एवं नोडल का चयन किया गया है जिसमें नालंदा जिले से भी तीन मुखिया का नाम अंकित है. इस संबंध में पंचायती राज विभाग, राज्य पंचायत संसाधन केंद्र के परियोजना निदेशक व आइएएस आनंद शर्मा द्वारा 5 दिसंबर को जिला पंचायत राज पदाधिकारियों को पत्र भेजा गया है जिसमें राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के लिये चयनित मुखिया की उपस्थिति विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 11 दिसंबर को आयोजित समारोह में सुनिश्चित कराने को कहा गया है. इधर, राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2024 के लिए चयनित पंचायतों के वाशिंदों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है