पावापुरी मेडिकल कॉलेज में अंगदान दिवस पर हुआ सेमिनार

पावापुरी मेडिकल कॉलेज में अंगदान दिवस के अवसर पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 9:23 PM

बिहारशरीफ. पावापुरी मेडिकल कॉलेज में अंगदान दिवस के अवसर पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में विशेषज्ञों ने भाग लिया. चिकित्सकों ने उपस्थित लोगों को अंगदान के महत्व और आवश्यकता के बारे में जागरूक किया. सेमिनार की शुरुआत मेडिकल कॉलेज के डॉ. सर्विल कुमारी के उद्घाटन भाषण से हुई. उन्होंने कहा कि अंगदान महादान है. एक व्यक्ति द्वारा किया गया अंगदान कई लोगों की जान बचा सकता है. यह एक ऐसा पुण्य कार्य है जिससे किसी की जिंदगी में खुशियाँ लौटाई जा सकती हैं. अन्य वक्ताओं ने भी अपनी बातें रखीं. उन्होंने अपने अनुभवों और आंकड़ों के माध्यम से बताया कि अंगदान कैसे किसी की जिंदगी बदल सकता है. उन्होंने कहा कि अंगदान के प्रति लोगों में अभी भी कई भ्रांतियाँ और डर हैं, जिन्हें दूर करना अत्यंत आवश्यक है. प्राचार्य ने कहा कि अंगदान के लिए समाज में जागरूकता और सहानुभूति की आवश्यकता है. हमें अपने परिवार और मित्रों को इसके महत्व के बारे में बताना चाहिए और उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए कि वे भी अंगदान के लिए आगे आएं . सेमिनार के दौरान, चिकित्सकों ने अंगदान के प्रति अपनी सकारात्मक सोच को और मजबूती दी. वक्ताओं ने कहा कि अंगदान एक ऐसा महादान है जिसे करने से हम अपनी मृत्यु के बाद भी किसी की जिंदगी में रोशनी ला सकते हैं . इस मौके पर डॉ अरुण कुमार, डॉ ज़क्की जमा, डॉ रश्मि कुमारी, डॉ सीमा सिंह, डॉ उषा कुमारी, डॉ अब्बास मुस्तफा के अलावा बड़ी संख्या में चिकित्सक मौजूद थे. इससे पहले शनिवार की सुबह जागरूकता रैली भी निकाली गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version