12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात साइबर अपराधी हथियार के साथ धराये

कतरीसराय थाना पुलिस द्वारा सात साइबर अपराधियों को तीन देशी पिस्तौल, चार जिंदा व दो मृत कारतूस, दो लैपटॉप, 20 एंड्राइड मोबाइल, 26 कीपैड मोबाइल, विभिन्न बैंकों का 38 एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंकों का 40 पासबुक, 13 चेक बुक, छह सिम कार्ड, एक थम्ब स्कैनिंग मशीन, स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक का रबर स्टाम्प, 5 वॉल्यूम कैश जमा पर्ची, दो रजिस्टर और तीन लाख 300 रुपये नगद बरामद किया गया है.

राजगीर/ कतरीसराय. कतरीसराय थाना पुलिस द्वारा सात साइबर अपराधियों को तीन देशी पिस्तौल, चार जिंदा व दो मृत कारतूस, दो लैपटॉप, 20 एंड्राइड मोबाइल, 26 कीपैड मोबाइल, विभिन्न बैंकों का 38 एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंकों का 40 पासबुक, 13 चेक बुक, छह सिम कार्ड, एक थम्ब स्कैनिंग मशीन, स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक का रबर स्टाम्प, 5 वॉल्यूम कैश जमा पर्ची, दो रजिस्टर और तीन लाख 300 रुपये नगद बरामद किया गया है. डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता में गुरुवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों से बरामद बैंक पासबुक अकाउंट में लाखों रुपया जमा है, जिसे फ्रीज करने की कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा अपना जुर्म कबूल किया गया है. उसके द्वारा तीन और अपराधी का नाम बताया गया है, जो पुलिस पकड़ से बाहर है. उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि ये सभी साइबर अपराधी स्टेंट लोन और पर्सनल लोन दिलाने के अलावे विज्ञापन, चेहरा पहचानो आदि का प्रलोभन देकर ठगी करता था. उन्होंने बताया कि बरामद लैपटॉप और एंड्राइड मोबाइल के दाता को खंगाल ने का काम किया जा रहा है. उससे और बड़ा सबूत मिलने की संभावना है. डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कतरीसराय के रसलपुर गांव में छापामारी की गई, जहां से सात साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. सुबह से दोपहर तक की गयी छापामारी में कतरीसराय, गिरियक और पावापुरी थाने की पुलिस द्वारा भारी मात्रा में ठगी करने के सामान, हथियार और नगद आदि बरामद किया गया है. डीएसपी सिंह ने बताया कि कतरीसराय थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी रामकिशुन रविदास के पुत्र संजय कुमार, राजकुमार रविदास के पुत्र शैलेंद्र कुमार, सिकंदर रविदास, शिवनंदन कुमार, रामनंदन कुमार उर्फ रामनंदन रविदास ( सभी सहोदर भाई), कपिल रविदास के पुत्र धर्मेंद्र कुमार उर्फ धारो उर्फ डीजे और माश्रय रविदास के पुत्र मंटू कुमार को ठगी के समान व हथियार और नगद आदि के साथ घर से गिरफ्तार किया गया है. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के द्वारा 115 फेसबुक अकाउंट को हैक कर फर्जी अकाउंट बनाने और साइबर ठगी करने का के सबूत मिले हैं. उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति से साइबर ठगी की जा रही है, तो उसकी सूचना तुरंत साइबर क्राइम कंट्रोल को 1930 टोल फ्री नंबर पर सूचना दी जा सकती है. उन्होंने कहा किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी तरह की अपराधी घटना होती है, तो तुरंत संबंधित थाना पुलिस अथवा डीएसपी को सूचना दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस छापामारी दल में कतरीसराय थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी, एसआई शैलेंद्र कुमार सिंह, गुरुदेव खड़िया, पीएसआई आदित्य कुमार, सअनि मनीष कुमार, स्वीटी सोरेन, संजय दास के अलावे गिरियक और पावापुरी थाना के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें