हिलसा में बस पलटने से कई लोग जख्मी

हिलसा़ पलायन कर रहे प्रवासी मजदूर से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 1 दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए हैं जबकि एक मजदूर की हालत नाजुक बताई जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 9:27 PM
an image

हिलसा़ पलायन कर रहे प्रवासी मजदूर से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 1 दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए हैं जबकि एक मजदूर की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसा शुक्रवार की शाम में हिलसा थाना क्षेत्र के कामता हॉल्ट के पास की है. हादसे में घायल मजदूरों को कुछ को निजी तो कुछ को अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाकर भर्ती करा दिया गया है. कुछ को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कामता गांव के करीब ढाई सौ मजदूर अपने पूरे परिवार के साथ ईंट भट्ठा पर काम करने के लिए पलायन कर रहा था. प्रवासी मजदूरों से भरी बस हिलसा के कामता गांव से चण्डी के लिए जा रही थी. जहां से दूसरे बस पर सवार होकर प्रवासी मजदूर उतर प्रदेश के जौनपुर ईंट भट्ठा पर काम करने के लिए जाते. इसके पूर्व ही कामता हाल्ट के पास बस अनियंत्रित हो गई और तार के पेड़ को तोड़ते हुए 10 फीट नीचे गड्ढे में जाकर पलट गई. हादसे के बाद गांव में जहाँ अफरातफरी मच गया वही बस पर सवार मजदूरों के चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और तत्काल इसकी सूचना हिलसा पुलिस को दी. घायलों को इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल एवं निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी है. जख्मी में कामता गांव के लैलून मांझी के 35 वर्षीय पुत्र घन्टु मांझी, स्वरभजन मांझी के 40 वर्षीय पुत्र इंदल मांझी, संजय मांझी के 40 वर्षीय पत्नी दुर्गा देवी, सुदामा प्रसाद के 25 वर्षीय पत्नी सुजीता देवी, बच्चू मांझी के 23 वर्षीय पुत्र सुदामा मांझी,इंद्र मांझी के 50 वर्षीय पत्नी गीता देवी, राकेश मांझी, मदन मांझी शामिल हैं. इसमे घन्टु मांझी की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे की हालत में थे. यही वजह है कि बस ड्राइवर से अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है. बस पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे

इस घटना में भी साफ देखा जा सकता है कि बस में क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई थीं. मजदूरों का कहना है कि बस के अन्दर लोग सवार थे और कुछ लोग छत पर बैठे हुए थे. लोगों का कहना है कि ड्राइवर और खलासी दोनो शराब के नशे में थे. गांव से बस खुलते ही तेज रफ्तार में चलने लगा महज कुछ दूरी पर जाते ही बस सांप की तरह तैरते हुए अचानक जोरो की आवाज हुआ उसके बाद बस तार के पेड़ को तोड़ते हुए गड्ढे में पलट गई. हिलसा थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। हालांकि उसे कहां इलाज के लिए ले जाया गया है। इसका पता लगाया जा रहा है। ड्राइवर भी मौके से फरार है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version