थरथरी: थाना क्षेत्र के दिरीपर गांव में बराती पक्ष से जानवर खिलाने वाला नाद टूटने के विवाद में अतवलचक गांव व दिरीपर गांव के बीच हुई मारपीट व रोड़ेबाजी में कई लोग हुए जख्मी हो गए. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी असमाजिक तत्वों ने हाथापाई व रोड़ेबाजी के साथ साथ फायरिंग भी किया. रोड़ेबाजी में कुछ पुलिस बल भी जख्मी हो गये. घटना के सबन्ध में बताया जा रहा है कि शनिवार के देर रात्रि करीब 10 बजे आतबल बिगहा से हरनौत के लिए बारात निकली थी. लेकिन बारात गांव से कुछ ही दूर पड़ोस के गांव दीरीपर पहुंची तो बराती पक्ष के द्वारा सड़क के किनारे रखा पशु को खिलाने वाले नाद को हटाने के दौरान फुट गया. जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. दोनो तरफ से हाथापाई के बाद जमकर रोड़ेबाजी हुई जिसमे कई लोग जख्मी हो गए.साथ ही रोड़ेबाजी के क्रम में बारात की कई गाड़ियां भी छतिग्रस्त हो गईं. प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया की बाराती पक्ष के लोग शराब के नशे में धूत थे. समझाने पर बार बार गाली गलौज कर रहें थे. इसी बीच दोनो पक्षों के बीच मारपीट की सुचना पर थरथरी थाने के दरोगा दिलीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर दोनो पक्षों को समझाने का प्रयास कर रहे थे की इतने में बाराती पक्ष के लोगों ने पुलिस पर हमला करते हुए मारपीट व रोड़ेबाजी के साथ फायरिंग भी किया. रोड़ेबाजी में पुलिस गाड़ी क्षतिग्रस्त के साथ- साथ पुलिस कर्मी जख्मी हो गए. हाथापाई के दौरान पुलिस बल का हथियार भी छीन लिया गया था, हालांकि थानाध्यक्ष ने पुलिस बल से हथियार छिनने की घटना से इनकार किया.बाद में हथियार को पुलिस को सौंप दी गयी . पुलिस बल के हाथापाई के बाद चंडी , नगरनौसा सहित अन्य थानों की पुलिस पहुंची तो पुलिसबल पर घर की छत से रोड़ेबाजी किया गया. किसी तरह पुलिस ने उपद्रवियों को काबू कर तीन महिला को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने 14 लोगों पर नामजद व आठ से दस अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.गिरफ्तार तीनों महिला को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया.
Advertisement
नाद टूटने के विवाद में मारपीट व रोड़ेबाजी ,कई जख्मी
थाना क्षेत्र के दिरीपर गांव में बराती पक्ष से जानवर खिलाने वाला नाद टूटने के विवाद में अतवलचक गांव व दिरीपर गांव के बीच हुई मारपीट व रोड़ेबाजी में कई लोग हुए जख्मी हो गए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement