कुश्ती चैंपियनशिप में शेखपुरा के खिलाड़ियों ने झटके दो पदक

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा कटिहार में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए दो पदक झटकने में सफलता अर्जित की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 9:21 PM

शेखपुरा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा कटिहार में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए दो पदक झटकने में सफलता अर्जित की. राज्यस्तरीय कबड्डी चैंपियन शिप में इस जिला को पहली बार पदक हासिल हुआ. जिला टीम के खिलाड़ियों द्वारा चैंपियनशिप में दो पदक हासिल किए जाने पर जिले के दर्जनों खेल प्रेमियों और जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है. इस बाबत जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तथा राष्ट्रीय रेफरी गौरव कुमार ने बताया कि इस चैंपियनशिप का आयोजन कटिहार के मिरचार्ई बाड़ी में 23 से 24 अक्टूबर तक किया गया. जिसमें राज्य के सभी 38 जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस चैंपियनशिप में जिले से 15 सदस्यीय जिला टीम भाग लेने गयी थी. चैंपियनशिप के अंडर-17 आयु वर्ग के 45 किलो ग्राम वजन वर्ग में शेखपुरा जिला की ओर से उम्दा प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ी जितेंद्र कुमार ने रजत पदक झटकने में सफल हुआ. जबकि सागर कुमार को कांस्य पदक मिला. टीम के कोच रोशन कुमार शारिरिक शिक्षक ने बताया कि ये दोनों खिलाड़ी जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत प्लस टू राजो सिंह उच्च विद्यालय के छात्र है. उधर, जिला टीम के खिलाड़ियों का शुक्रवार को यहां वापस लौटने पर भव्य स्वागत करने की तैयारी जिला कबड्डी संघ द्वारा की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version