अरियरी. कसार थाना क्षेत्र के कसार गांव में बारिश के दौरान हुए व्रजपात से एक मवेशी चरवाहे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कसार गांव निवासी गरीब पासवान के रूप में की गयी. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि वह 60 वर्ष के थे. शनिवार की दोपहर वह कसार गांव के बधार में भैस चरा रहे थे. इस दौरान अचानक से जोरदार आवाज के साथ हुए व्रजपात में उनकी मौत हो गयी. इसकी जानकारी आसपास में बधार में काम कर रहे चरवाहे ने घर वालों को दी.उनकी मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो –रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत समिति सदस्य रोहित राज एवं सरपंच पंकज कुशवाहा ने मृतक के परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने सीओ को भी दी. मृतक के शाव को पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है