शेखपुरा. जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत सिरारी थाना क्षेत्र के पिंडशरीफ गांव में मुकदमा उठाने से इंकार किए जाने से खफा एक पक्ष के लोगों के ऊपर हरबे हथियार से लैस होकर गोलीबारी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. घटना के दौरान कई चक्र गोलियां भी दागी गई. इस घटना में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान पिंडशरीफ गांव निवासी राम चरण चौधरी के पुत्र छोटेलाल चौधरी तथा छोटे लाल चौधरी की पत्नी सुमित्रा देवी के रूप में की गई है. गांव के ही सतीश महतो, संतोष महतो, विक्रम कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य के ऊपर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. घटना के संबंध में घायल छोटेलाल चौधरी की लिखित शिकायत पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें जानलेवा हमले तथा आर्म्स एक्ट के तहत 8 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. उधर अभियुक्तों द्वारा पिस्तौल और तलवार लेकर हमला बोले जाने का फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस बाबत थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि घटना के दौरान एक चक्र गोली दागने की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच तीन साल से आपस मुकदमा चल रहा है. मुकदमा उठाने से इंकार करने की बात के बाद विवाद बढ़ा है. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर परवेज हैदर के नेतृत्व में पुलिस गांव पहुंचकर मामले की छानबीन की. उन्होंने कहा कि दूसरे पक्ष की ओर से रिंकू देवी के द्वारा प्राथमिकी स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है