पैदल पहुंच पथों पर सज गयी दुकानें

वर्षों पूर्व शहर में नगर निगम द्वारा बनाये गये पैदल पहुंच पथों पर तरह तरह की दुकानें सज गयी है. पहुंच पथों पर बीते 25 वर्षों से निरंतर अतिक्रमणकारियों का कब्जा बना है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 9:34 PM

बिहारशरीफ. वर्षों पूर्व शहर में नगर निगम द्वारा बनाये गये पैदल पहुंच पथों पर तरह तरह की दुकानें सज गयी है. पहुंच पथों पर बीते 25 वर्षों से निरंतर अतिक्रमणकारियों का कब्जा बना है. हालांकि कई बार पहुंच पथों को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिये जिला प्रशासन से लेकर नगर निगम प्रशासन तक अभियान चलाया गया. लेकिन जब जब अभियान चला तो गिनती के दो से चार दिन ही पहुंच पथों पर अतिक्रमण हटा रहा. लेकिन अभियान ठंडा होते ही दुबारा पहुंच पथों पर अतिक्रमणकारियों ने चाट, गुपचूप, समोसे, रेडिमेड कपड़े, लिट्टी, समोसा, सिलाई, जूस व अन्य सामान की दुकानें सजा दी गयी.

शहर के इन पहुंच पथों पर सजी है दुकानें :

शहर के आलमगंज, पोस्ट ऑफिस रोड, गढ़पर बाजार, सोहसराय बाजार एवं हॉस्पीटल मोड़ व रांची रोड में पैदल लोगों को आने जाने के लिये पहुंच पथ बनाये गये थे. मकसद था कि पैदल यात्री मजे से सड़क किनारे आवागमन कर सके. लेकिन पहुंच पथों के निर्माण के तुरंत बाद ही अतिक्रमणकारियों ने इन पथों पर कब्जा कर लिया और अपना धंधा शुरू कर दिया. यह स्थिति पिछले पच्चीस वर्षों से बनी है.

राहगीरों व दुकानदारों में रोज तू- तू- मैं- मै :

पैदल पहुंच पथों पर आवागमन को लेकर राहगीरों एवं फुटपाथी दुकानदारों में रोज तू- तू – मैं – मै होती है. स्थिति तब ज्यादा गड़बड़ हो जाती है जब नौबत कॉलर पकड़ने व गाली गलौज से होते हुए मारपीट तक पहुंच जाती है. ऐसे में राहगीर फुटपाथी दुकानदारों को कोसते आगे निकल जाते हैं, वहीं दुकानदार ऐसे राहगीरों को भला बुरा कहते हुए धंधे पर लग जाते हैं.

पहुंच पथों पर वाहन मैकेनिक ने जमाया कब्जा :

शहर के रांची रोड स्थित बनाये गये पहुंच पथों पर बाइक मैकेनिकों ने कब्जा कर लिया है. पहुंच पथों पर बाइक बनाने के सामान से भरी बक्से व रिंच पिलास से लेकर मोबिल व ग्रीस रखे जाते हैं. बैठका में भी इसका उपयोग किया जा रहा है. जबकि बाइक को पहुंच पथों के नीचे खोलने एवं बनाने का काम किया जा रहा है. टायर का पंचर बनाने और वाहनों की सीट का कभर बनाने और ग्रीसिंग करने व मोबिल बदलने का काम यहां किया जा रहा है़ नतीजतन पैदल राहगीरों को सड़क पर चलने को मजबूर होना पड़ रहा है.

सड़क पर चलने को मजबूर है राहगीर :

पैदल पहुंच पथों पर दुकानें सजा देने से राहगीर इन पथों पर चलना मुनासिब नहीं समझते हैं. वजह दुकानदारों से उन्हें पंगा लेना पड़ता है. ऐसे में पैदल राहगीर सड़क पर वाहनो के बीच चलने को मजबूर हो रहे हैं. इसके कारण उन्हें परेशानी हो रही है.

पहुंच पथों को कराया जायेगा अतिक्रमणमुक्त :

पैदल पहुंच पथों का निर्माण राहगीरों के लिये किया गया है. इन पथों पर दुकानें सजाना व सामान रखकर धंधा करना अच्छी बात नहीं है. पहुंच पथों पर अतिक्रमण को जल्द ही हटाया जायेगा. निगम बेसिक सुविधा से लेकर नगरीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिये सतत प्रत्यनशील है.

-दीपक कुमार मिश्रा, नगर आयुक्त, नगर निगम, बिहारशरीफ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version