रंगदारी के विरोध में सिलाव के व्यवसायियों ने की दुकानें बंद

सिलाव बाजार के एक व्यापारी द्वारा रंगदारी नहीं दिये जाने पर गोली मारने की घटना के बाद शुक्रवार को सिलाव के भुई रोड बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं. अपराधियों द्वारा व्यापारी को गोली मारे जाने से सिलाव के व्यवसायी दहशत में हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 9:49 PM
an image

सिलाव. सिलाव बाजार के एक व्यापारी द्वारा रंगदारी नहीं दिये जाने पर गोली मारने की घटना के बाद शुक्रवार को सिलाव के भुई रोड बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं. अपराधियों द्वारा व्यापारी को गोली मारे जाने से सिलाव के व्यवसायी दहशत में हैं. व्यवसायियों में इतना खौफ है कि इस घटना को लेकर पीड़ित व्यापारी थाने में प्राथमिकी तक दर्ज नहीं करा रहे हैं. इस घटना को लेकर आक्रोशित व्यवसायियों ने सिलाव में बैठक की और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी. पुलिस व्यवसायियों को अपराधियों के खिलाफ आवेदन देने की बात कही है. इसके बाद जो भी रंगदारी मांगने वाला अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार करने का भरोसा दिया है. लेकिन व्यवसायी अपराधी के भय से आवेदन नहीं दे रहें. सिर्फ विरोध जताकर दुकानें बंद कर रहे हैं. विदित हो कि गुरुवार को दिनदहाड़े सिलाव थाना के भुई रोड स्थित एक गोला गद्दी के व्यापारी से तीन लाख रुपये रंगदारी मांगने को लेकर एक राउंड गोली चलाकर दहशत फैला कर अपराधी भाग निकले थे. इस घटना के विरोध में सिलाव में दुकानें बंद रहीं. इस संबंध में स्थानीय थाने में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. गद्दी मालिक धनंजय कुमार जो ग्राम बिच्छाकोल के रहने वाले हैं ने बताया कि गुरुवार को गोला गद्दी के पास दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पिस्तौल दिखाते हुए यहां से पार किया. शाम में भी गद्दी पर आकर एक चिट्ठी दी. जिसमे तीन लाख रूपये की रंगदारी की मांग की थी. जाने वक्त पिस्तौल से दहशत फैलाने को लेकर एक राउंड गोली चला कर फरार हो गया. गोलेदार ने इसकी सूचना सिलाव थाने को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूछताछ की और थाने में आवेदन देने की बात कही. इस घटना से सिलाव के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो इरफान खांन ने बताया कि दोनों रंगदारों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version