नवीनगर में मारपीट व गोलीबारी मामले में छह धराये

दीपनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव में शनिवार की देर शाम में हुई गोलीबारी व मारपीट मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह लोगों को धर दबोचा है. जबकि सात अन्य लोग अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 10:01 PM

बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव में शनिवार की देर शाम में हुई गोलीबारी व मारपीट मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह लोगों को धर दबोचा है. जबकि सात अन्य लोग अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं. इन आरोपितों की धर पकड़ के लिए पुलिस पसीने बहाने में लगी है. मालूम हो कि नवीनगर में मारपीट एवं गोलीबारी की घटना में एक मासूम सहित चार लोग गोली लगने से घायल हो गये थे. जिसमें से तीन को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है जबकि एक का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए क्यूआरटी और विभिन्न थाना के पुलिस वालों के सहयोग से गांव की घेराबंदी कर छापेमारी की गई और तलाशी अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि शनिवार की रात्रि में ही छापेमारी के दौरान स्वर्गीय शैलेंद्र सिंह के पुत्र धर्मेंद्र सिंह ,स्वर्गीय कामता सिंह के पुत्र संतोष सिंह, स्वर्गीय राम नगीना सिंह के पुत्र श्रीकांत सिंह और सतीश सिंह तथा अनुज सिंह के पुत्र समीर सिंह उर्फ दीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि रविवार की सुबह छापेमारी कर इस घटना के मुख्य आरोपित अभय सिंह उर्फ रुदल सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ कारा सिंह को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त के पॉकेट से घटना में फायर दो खोखे और एक जिंदा गोली बरामद किया गया है. गिरफ्तार सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है .जबकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी एवं घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए टीम बनाकर पुलिस छापेमारी कर रही है .गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. दीपनगर थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि इस घटना में नामजद फरार अभियुक्तों में वाल्मीकि सिंह के पुत्र कल्लू सिंह ,सतीश सिंह के पुत्र निशांत सिंह, मुन्ना सिंह के पुत्र छोटू सिंह ,प्रमोद सिंह के पुत्र रामी सिंह और बबुआ सिंह, सकलदीप सिंह के पुत्र नीलमणि सिंह है .सभी फरार अभियुक्त दीपनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव निवासी हैं. बताते चलें कि शनिवार की रात्रि को दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना के बाद सूचना मिलते ही दीपनगर ,बिहार, मानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. साथ में अंचल निरीक्षक गिरियक भी घटनास्थल पर पहुंचे जबकि घटनास्थल पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक पलाशिया ,सदर एसडीपीओ पहुंचे तब जाकर मामला शांत हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version